ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई में हरियाणा की मदद करेंगे सेना के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:32 AM IST

हरियाणा के वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि फरीदाबाद में एस्कॉर्ट कंपनी द्वारा 100 से 150 बेड की सुविधा ऑक्सीजन सहित जल्द ही मुहैया करवाई जाएगी. साथ ही सेना के डॉक्टर भी हरियाणा की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे.

army-doctors-and-paramedical-staff-will-help-haryana-in-fighting-corona
सेना के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना से लड़ाई में करेंगे हरियाणा की मदद

चंडीगढ़: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा सरकार अलर्ट दिखाई दे रही है. हरियाणा के वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सेना के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी हरियाणा की मदद करेंगे.

हरियाणा के वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि फरीदाबाद में एस्कॉर्ट कंपनी द्वारा 100 से 150 बेड की सुविधा ऑक्सीजन सहित जल्द ही मुहैया करवाई जाएगी.

संजीव कौशल ने बताया कि सेना ने भी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात करने का ऑफर दिया है. जैसे ही इन डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी. इन डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को संबंधित जिलों में तैनात कर दिया जाएगा.

एसीएस ने ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फरीदाबाद जिले में चाहे प्राइवेट हॉस्पिटल हों या गवर्नमेंट हॉस्पिटल. उनके साथ समन्वय स्थापित करके एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जींद अस्पताल में आई आधुनिक मशीनें, अब मरीजों को सीधे हवा से मिलेगी ऑक्सीजन

बता दें कि इस नोडल अधिकारी को प्रत्येक निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल में जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति और कमी की जानकारी रखनी होगी. साथ ही इस संबंध में निजी और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ पूर्ण समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें पूरी जानकारी भी मुहैया करवानी होगी.

एसीएस ने कहा कि यदि किसी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी आती है तो हॉस्पिटल के डॉक्टर इस नोडल अधिकारी के साथ संपर्क स्थापित करके अपने अस्पताल में ऑक्सीजन के संबंध में जानकारी या आपूर्ति ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन नोडल अधिकारियों को अपने जिले में 3 दिन की ऑक्सीजन की पूर्ति को बनाए रखना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें:जानें नूंह में कहां कितने ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड हैं खाली, CMO ने दी जानकारी

एसीएस ने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन के आवंटन की जानकारी भी नोडल अधिकारी को अपने पास रखनी होगी. यह जानकारी निजी और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और प्रबंधकों के साथ साझा करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.