ETV Bharat / state

गृह मंत्री अनिल विज बोले- 'या तो ड्रग की तस्करी बंद करो, या हरियाणा छोड़ दो'

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:54 PM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (CM Manohar Lal press briefing in Chandigarh) को संबोधित किया. इस दौरान अनिल विज ने तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि तस्करी छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो.

CM Manohar Lal press briefing in Chandigarh
CM Manohar Lal press briefing in Chandigarh

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (CM Manohar Lal press briefing in Chandigarh) को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है, राज्य सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है. नशे से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर गहन अध्ययन के बाद हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा एक विस्तृत स्टेट एक्शन प्लान बनाया गया है. समाज के हर आयु वर्ग के नागरिकों को नशा मुक्त हरियाणा के यज्ञ में सम्मिलित करने के लिए ग्राम, वार्ड, कलस्टर, सब-डिवीजन, जिला व राज्य मिशन टीमों का गठन किया है.

शिक्षण संस्थानों को भी इस बुराई से बचाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है. इन 10 सदस्यीय टीमों का गठन मार्च के अंत तक किया जाएगा और इसमें 5 स्थानीय प्रतिनिधि और 5 अधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे राज्य में नशीले पदार्थों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा और इस नशे की समस्या की जड़ तक पहुंचने के लिए फॉरवर्ड, बैकवर्ड लिंकेज मैकेनिज्म स्थापित किया गया है. नशे के आदी लोगों की मदद के लिए प्रदेश में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे और ऐसे लोगों के लिए विशेष परामर्श सत्र सुनिश्चित किए जाएंगे.

ताकि उन्हें इस सामाजिक बुराई को छोड़कर मुख्यधारा में लाने में मदद मिल सके. मादक पदार्थों के दुरुपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए सरकार द्वारा हर समर्पित प्रयास किए जा रहे है. मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है. एचएसएनसीबी और पुलिस ने नशा तस्करी और उसको उपयोग करने वालों के खिलाफ अब तक 2,746 मामले दर्ज किए और 3,975 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिछले एक साल में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और हरियाणा पुलिस ने 2,746 अभियोग दर्ज किये हैं और 3,975 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- एक मंच पर आए सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री विज, बोले- मतभेद हो सकते है, मन एक है

इस दौरान 29.13 किलो हेरोइन, 157.25 किलो चरस, 11,368 किलो गांजा, 356.19 किलो अफीम, 8550 किलो चूरापोस्त और 13 लाख 64 हजार 121 नशीली गोलियां, सिरप इत्यादि पुलिस द्वारा जब्त किया है. हरियाणा के गृह मंत्री ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो उन्हें नशा तस्करी बंद करनी होगी नहीं तो उन्हें हरियाणा छोड़ना होगा. गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा पुलिस हॉक सॉफ्टवेयर और मोबाइल अप्प ने माध्यम से नशा तस्कर और तस्करी का डाटा बैंक बना रही है. जिससे अपराधियों की अशनि से पहचान की जा सकती है. हरियाणा सरकार ने स्कूल में विशेष प्रोग्राम चल रही है.

ये भी पढ़ें- बजट से पहले सीएम ने की शिक्षाविदों के साथ बैठक, शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी बजट को लेकर हुई चर्चा

जिसमे बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताये जायेगे. उन्होंने कहा कि ब्यूरो द्वारा नशा पीडि़तों की सहायता और नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 90508-91508 जारी किया गया है, जो 24 घण्टे खुला रहता है. इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति नशे से संबंधित सूचना दे सकता है और समाज से बुराई के उन्मूलन में योगदान देकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकता है. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब तक 18,937 छापेमारी की गई है और 4879 मामले दर्ज किए गए हैं, 5379 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा, 65,35,643 रुपये की राशि रिकवर की गई है। साथ ही, 172 अवैध पिस्तौल, 202 कारतूस और 76,154 शराब की बोतलें बरामद की गई हैं.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री को नहीं राम रहीम की फरलो और Z+ सुरक्षा की जानकारी, बोले- मेरे पास नहीं आई कोई फाइल

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें EtvBharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.