ETV Bharat / state

गुरुग्रामः रेस्टोरेंट का कारनामा, 20 रुपए की पानी की बोतल और वसूल लिए 167 रुपए

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:25 PM IST

गुरुग्राम में एक व्यक्ति से रेस्टोरेंट ने पानी की कीमत 167 रुपये वसूल ली. व्यक्ति ने इस मामले की जानकारी ट्विटर पर शेयर की और सीएमओ को टैग कर दिया. इस मामले में सीएम ऑफिस ने भी संज्ञान ले लिया है.

गुरुग्राम में एक रेस्टोरेंट ने पानी की बोतल के वसूले 167 रुपये
गुरुग्राम में एक रेस्टोरेंट ने पानी की बोतल के वसूले 167 रुपये

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में 20 रुपये की पानी की एक बोतल की कीमत 167 रुपये है. ये बात हम नहीं बल्कि रेस्टोरेंट के बिल को देखकर पता चलता है. दरअसल, बीती 22 दिसंबर को त्रिनेश सिंह नाम का शख्स गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एक रेस्टोरेंट में गया था.

त्रिनेश सिंह ने यहां एक पानी की बोतल खरीदी. जिसके बदले रेस्टोरेंट ने 20 रुपये की पानी की बोतल की कीमत 167 रुपये वसूल ली. इस पर त्रिनेश ने पानी की बोतल लेने से इंकार भी कर दिया, तो रेस्टोरेंट ने साफ-साफ कह दिया कि एक बार जो चीज दे दी उसे वापस नहीं ले सकते.

गुरुग्राम में एक रेस्टोरेंट ने पानी की बोतल के वसूले 167 रुपये, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Domino's को कैरी बैग का चार्ज वसूलना पड़ा महंगा, 5 लाख का लगा जुर्माना

हरियाणा सरकार ने लिया मामले पर संज्ञान
इसके बाद इस घटना का जिक्र त्रिनेश ने सोशल मीडिया पर किया. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी आपबीती सुनाई और हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय और गुरुग्राम पुलिस को फोटो खींचकर टैग किया. ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसका संज्ञान भी ले लिया गया है और त्रिनेश से उसका नंबर मांगा गया है.

डोमीनोज ने कैरी बैग के वसूल थे 14 रुपये
इससे पहले एक और ऐसा मामला सामने आ चुका है, जहां चंडीगढ़ में डोमीनोज ने एक व्यक्ति से कैरी बैग के नाम पर 14 रुपये वसूले. इस मामले में कंज्यूमर कोर्ट ने डोमीनोज पर 5 लाख रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया था. अब देखना होगा कि इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल क्या कार्रवाई करते हैं.

Intro:नॉट-इस खबर पर बाइट नही हो पाई है...

साइबर सिटी गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में ₹20 की पानी की एक बोतल की कीमत ₹167 है....यह हम नहीं बल्कि रेस्टोरेंट का बिल कह रहा है


Body:दरअसल बीती 22 दिसंबर को त्रिनेश सिंह नाम का शख्स गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एक रेस्टोरेंट में गया था.... जहां उसने एक पानी की बोतल खरीदी... जिसके बदले स्टूडेंट ने ₹20 की पानी की बोतल की कीमत ₹167 वसूल ली... इस पर त्रिनेश ने पानी की बोतल लेने से इनकार भी कर दिया.... तो रेस्टोरेंट ने साफ-साफ कह दिया कि एक बार जो चीज दे दी उसे वापस नहीं ले सकते.... जिसके बाद इस घटना का जिक्र त्रिनेश ने सोशल मीडिया पर किया.... उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी आपबीती सुनाई और हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय और गुरुग्राम पुलिस को फोटो खींचकर टैग किया....


Conclusion:ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसका संज्ञान भी ले लिया गया है और त्रिनेश से उसका नंबर मांगा गया है.... बहराल देखना होगा कि हरियाणा सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है
Last Updated : Dec 24, 2019, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.