ETV Bharat / state

भिवानी के रतेरा मोड़ पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 12:46 PM IST

भिवानी के रतेरा मोड़ पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने युवक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

young man died in road accident on ratera turn in bhiwani
भिवानी के रतेरा मोड़ पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

भिवानी: तोशाम-हांसी रोड पर स्थित रतेरा मोड़ पर गाड़ी ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ढाणी ब्राह्मण निवासी विनोद ने बताया कि वो और उसकी बुआ के लड़के संदीप व राकेश के साथ किसी काम से तोशाम गया था. वो अपना काम खत्म कर अपनी बुआ के गांव जमावड़ी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर लौट रहा था. एक बाइक पर वो और उसकी बुआ का लड़का संदीप सवार थे. दूसरी बाइक को राकेश चला रहा था. जब वो रतेरा मोड़ के पास पहुंचे तो एक गाड़ी ने राकेश की बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसके बाद वो लोग राकेश को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने विनोद की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: अपनी पसंद का साथी और मनमर्जी रहने का हक रखती हैं बालिग लड़कियां- HC

Last Updated : Oct 24, 2020, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.