ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ महिलाओं को आगे आना जरूरी: पहलवान

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:05 PM IST

बुधवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पहलवान बिजेंद्र सिंह ने महिलाओं को विशेष तौर नशे के दुष्प्रभाव बताए, ताकि वो अपने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकें.

Wrestler Bijendra Singh bhiwani
Wrestler Bijendra Singh bhiwani

भिवानी: बामला गांव में बुधवार को पहलवान बिजेंद्र सिंह ने नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह ने पंपलेट वितरित कर लोगों को नशे से दूर रहने व स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया.

बुधवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को विशेष तौर नशे के दुष्प्रभाव बताएं, ताकि वो अपने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर सकें. कार्यक्रम में समाजसेवी बंसत और विजय का विशेष सहयोग रहा.

इस मौके पर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशा ना केवल वर्तमान, बल्कि भविष्य को भी बर्बाद कर देता है. इसीलिए हमे नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ जीवन जीना चाहिए, ताकि व्यक्ति अपने साथ अपने परिवार का भविष्य भी उज्ज्वल बना सकें. पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव अगर किसी पर पड़ता है तो वे महिलाएं है, क्योंकि जब एक व्यक्ति नशा करता है तो उस परिवार की महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इसलिए आज का कार्यक्रम विशेषकर महिलाओं की जागरूकता के लिए आयोजित किया गया. महिलाएं जागरूक होंगी तो वे परिवार के किसी भी सदस्य को नशा न करने के बारे जागरूक कर सकेंगी. उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ रूझान करें, क्योंकि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की युवाओं पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें- पानीपत की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ते अनफिट वाहनों पर लगेगा ब्रेक! फिटनेस प्रमाण पत्र जरूरी

अगर युवा ही नशे की गर्त मेें फंसते चले जाए तो वह पूरा देश बर्बादी की कगार पर खड़ा हो जाता है. उन्होंने कहा कि शराब, गांजा, बीड़ी, सिगरेट आदि मादक पदार्थों का सेवन जन और धन दोनों का नाश करता है. उन्होंने कहा कि नशे की गर्त में फंसकर अपराध की तरफ बढ़ते है, जो कि समाज वे देश दोनों के लिए हानिकारक साबित होते है. इसीलिए नशे से दूर रहकर हमे अपने व देश के उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.