भिवानी: जिले में लोगों ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया है. दरअसल रणजीत चौटाला ने जिलावासियों की पिछले 30 साल की समस्या को एक ही दिन में सुलझा दिया था. बता दें कि, जिले के हांसी गेट पर स्थित ट्रांसफार्मर लोगों की परेशानी सबब बनता जा रहा था. आदर्श महिला महाविद्यालय के पास स्थित ट्रांसफार्मर के रास्ते से हजारों राहगीर और कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियां वहां से गुजरती थी और वहां हमेशा हादसा होने का डर रहता था.
30 साल की समस्या का एक ही दिन में हुआ समाधान
इस ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करने के लिए स्थानीय लोगों ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह से गुहार लगाई थी. बिजली मंत्री के आदेशों के बाद रातों रात ट्रांसफार्मर स्थानांतरित किया गया. बिजली मंत्री के अधिकारियों को सख्त आदेश थे कि ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द हटाना होगा. साथ ही बिजली मंत्री भी पल पल की खबर भी लेते रहे और रात 12 बजे कार्य पूरा होने के बाद ही उन्होंने अधिकारियों से सम्पर्क समाप्त किया.
फुटपाथ के उपर ही खड़ा था ट्रांसफार्मर
गौरतलब है कि ये ट्रांसफार्मर लम्बे अर्से से समस्या का कारण था और हर वक्त यहां दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था. नगर का व्यस्तम चौक होने व महिला कॉलेज के साथ ट्रांसफार्मर सटा होने के कारण यहां खतरा और भी अधिक बढ़ गया था.
आए दिन हजारों लोगों के अलावा सैंकड़ों छात्राएं इस ट्रांसफार्मर के नीचे से होकर गुजरती थीं क्योंकि ये ट्रांसफार्मर फुटपाथ के उपर ही खड़ा था. हांसी गेट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रेम धमीजा ने बताया कि पिछले 30 वर्षो से यहां ट्रांसफार्मर लगा हुआ था और छात्राओं के परिजनों और व्यापारिक संगठन द्वारा कई बार अधिकारियों और नेताओं से अनुरोध किया गया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- कैथल के गुहला चीका से प्रदर्शन करने के लिए अंबाला रवाना हुई आशा वर्कर
दो दिन पूर्व संगठन के सदस्यों ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को पूरी स्थिति से अवगत करवाया गया. बिजली मंत्री ने तुरंत कदम उठाते हुए अधिकारियों को सख्त आदेश दिये कि ये ट्रांसफार्मर तुरंत यहां से हटाया जाए. बिजली मंत्री ने ये भी कहा कि इस बार कार्य तुरंत शुरू होना चाहिए और चाहे कोई भी समय हो कार्य पूरा होना चाहिए.
आदेशों का असर शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी दल बल के साथ ट्रान्सफार्मर बदलने में जुट गए. भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण उन्हें भी अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी. जैसे-तैसे रात 12 बजे तक कार्य करके बिजली अधिकारियों ने इसकी सूचना बिजली मंत्री को दी कि ट्रांसफार्मर स्थानांतरित कर दिया गया है.