ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: भिवानी में 2020-21 में एक लाख 28 हजार 666 किसानों को मिला मुआवजा, खातों में भेजी गई 433.31 करोड़ की राशि

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 28, 2023, 4:51 PM IST

भिवानी जिले में 2020-21 के दौरान एक लाख 28 हजार 666 प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की मुआवजा राशि दी गई है. इस दौरान किसानों के खातों में 433.31 करोड़ रुपये भेजे गये.

Agriculture and Farmers Welfare Department Bhiwani
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana bhiwani

भिवानी: किसानों को जोखिम से मुक्त करने के लिए लागू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को सुरक्षा चक्र प्रदान करती है. 2020-21 में जिले में एक लाख 28 हजार 666 प्रभावित किसानों के खातों में 433.31 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि उनके खातों में डाली गई. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक आत्मा राम गोदारा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बुआई से लेकर फसल कटने के 14 दिन बाद तक सभी प्रकार के जोखिम कवर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- मुआवजे के लिए भटक रहे किसान, पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रहा डेटा, बोले- गुमराह कर रही सरकार

कृषि उप निदेशक गोदारा ने बताया कि 2020-21 में रबी फसल के दौरान जिले में 39 हजार 551 प्रभावित किसानों के खातों में 61.10 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि डाली गई है. इस दौरान कुल पंजीकृत किसानों की संख्या एक लाख सात हजार 449 है. रबी सीजन में तहसील भिवानी में छह हजार 985 किसानों को 7.16 करोड़ का मुआवजा वितरित किया जा चुका है. इसी प्रकार से तहसील बवानीखेड़ा में आठ हजार 190 किसानों को 2.98 करोड़ रुपए, तोशाम में पांच हजार 718 किसानों को 5.75 करोड़ रुपए, सिवानी में 13 हजार 838 किसानों को 43.46 करोड़ रूपए और तहसील लोहारू में चार हजार 820 किसानों को 1.13 करोड़ रूपए वितरित किए जा चुके हैं.

उपनिदेशक ने बताया कि खरीफ सीजन 2021 में 89 हजार 115 किसानों को 372.21 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरित किया जा चुका है. इस दौरान कुल पंजीकृत किसान की संख्या एक लाख 11 हजार 208 है. खरीफ फसल में तहसील भिवानी में 19 हजार 558 किसानों को 88.31 करोड़ का मुआवजा वितरित किया जा चुका है. इसी प्रकार से तहसील बवानीखेड़ा में आठ हजार 35 किसानों को 36.79 करोड़ रुपए, तोशाम में 18 हजार 715 किसानों को 71.65 करोड़ रुपए, सिवानी में 17 हजार 412 किसानों को 63.40 करोड़ रुपए और तहसील लोहारू में 25 हजार 395 किसानों को 112.44 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- खराब फसलों का किसानों को मिले 25 से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.