ETV Bharat / state

हरियाणा के 'स्टील मैन' ने 6 चलती बाइक को अकेले रोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 3:52 PM IST

हरियाणा के स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह (Steel Man wrestler Bijendra Singh) ने छह चलती बाइक को एक साथ रोककर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. पहलवान बिजेंद्र सिंह नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और इस अभियान के तहत उन्होंने वर्ष 2023 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य लिया हुआ है.

Steel Man wrestler Bijendra Singh
Steel Man wrestler Bijendra Singh

भिवानी: नशे के खिलाफ अभियान चला रहे स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह (Steel Man wrestler Bijendra Singh) ने एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस बार उन्होंने छह चलती बाइक को अकेले रोककर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. नेहरू युवा केंद्र भिवानी. खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने स्थानीय मिनी बाईपास स्थित एक रिजोर्ट में रविवार को अपने 25वें शक्ति प्रदर्शन के दौरान ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है, नशे की गर्त में फंसकर लोगा ना केवल वर्तमान, बल्कि अपना भविष्य भी खराब कर लेते हैं. खासकर युवा पीढ़ी का नशाखोरी की ओर बढ़ना समाज के लिए सबसे ज्यादा घातक है. जब नई और युवा पीढ़ी ही नशे की गर्त में फंस जाएगी तो विकसित समाज और समृद्ध राष्ट्र की कल्पना करना बेमानी है. पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताने के उद्देश्य से नशा मुक्त भारत अभियान चलाया हुआ है.

इस अभियान के तहत उन्होंने वर्ष 2023 तक 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य लिया हुआ है तथा इसके तहत वे अनोखे व जानलेवा शक्ति प्रदर्शन करते हैं और युवाओं को संदेश देते हैं कि नशे से दूर रहकर वे भी ताकतवर बन सकते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने 25वें शक्ति प्रदर्शन के तहत चलती हुई छह बाइकों को एक साथ रोका. जिसमें उन्होंने एक समय में ही एक बाइक को दांतों से, एक पेट से, दो पैरोंं से व दो बाइक को हाथों से रोका और आईईए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक बार फिर से अपना नाम दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें- गजब: 'स्टील मैन' ने पैर के अंगूठे से खींच लिया साढ़े तीन टन वजनी गाड़ी, जानें कौन है ये शख्स

पहले भी पहलवान बिजेंद्र सिंह ने शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से ही अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस मौके पर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ युवाओं को ये बताना है कि वे नशे से दूर रहकर अपने आप को ताकतवर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि नशा ना केवल व्यक्ति को शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी खोखला बना देता है, जिसके बाद युवा सोचने-समझने की शक्ति तक को खो देता है. इसीलिए वे शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से युवाओं को नशे दूर रहने का संदेश देते हैं. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.