Flower Garden in Bhiwani: फूलों की महक से गुलजार हुआ भिवानी का ये स्कूल, 2200 से अधिक हैं यहां प्रजातियां

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 2:08 PM IST

Flower Garden in Bhiwani
Flower Garden in Bhiwani ()

भिवानी के हलवासिया विद्या विहार स्कूल में 2200 से अधिक किस्म के फूलों के पौधों को उगाया जाता है. इसके साथ ही अन्य प्रजातियों के फूल यहां आपको देखने को मिल जाएंगे.

हलवासिया विद्या विहार स्कूल

भिवानी: फूल प्रकृति की दी गई वो अनमोल चीज है जिसके ध्यान मात्र से ही सारी नकारात्मक ऊर्जा अपने आप ही दूर हो जाती है. वहीं माना जाता है कि ईश्वर को भी फूल अर्पित करने से वो शीघ्र ही खुश हो जाते हैं. कई कवियों और शायर ने फूलों पर अपनी कविताएं और शायरियां लिखकर उसे आजीवन जीवंत कर दिया.

मशहूर शायर वसी शाह ने फूलों के लेकर कहा है कि फूल ही फूल खिल उठे मुझ में, कौन आया मेरे ख्यालों में. कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है भिवानी के हलवासिया विद्या विहार स्कूल में. अगर आप रंग बिरंगे फूलों के शौकीन हैं और प्रकृति प्रेमी हैं तो अपने व्यस्त समय में से थोड़ा-सा समय निकालकर यहां जाकर प्रकृति का अदभुत नजारा देख सकते हैं. यहां पर आपको एक-दो नहीं बल्कि 20 से अधिक किस्म के रंग-बिरंगे मनमोहक फूल देखने को मिल जाएंगे.

Flower Garden in Bhiwani
2200 से अधिक किस्म के फूल

इस फूलों की बगिया को हलवासिया अमृत उद्यान नाम दिया गया है. हलवासिया विद्या विहार के प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने बताया कि यहां स्कूल में सुबह के समय बच्चे व स्टाफ के सदस्य फूलों की मनमोहक खुशबू से बेहद खुश नजर आते हैं.

हलवासिया अमृत उद्यान में सूरजमुखी, चमेली, गुड़हल, कुमुदनी, गुलाब, गेंदे जैसी कई फूलों की प्रजातियां पाई जाती हैं. इसके साथ ही इस बगिया में के 2200 से अधिक अन्य प्रजातियों के पेड़-पौधे आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे.

Flower Garden in Bhiwani
हलवासिया अमृत उद्यान

यही नहीं इस बगिया में फूलों के साथ ही साक-सब्जियां भी उगाई जाती हैं. पर्यावरण प्रेमियों के लिए ये जगह बेहद खूबसूरत है. यहां कई लोग भ्रमण करने के लिए आते हैं. स्कूल के बच्चे और अध्यापक यहां की देखरेख भी किया करते हैं.

यह भी पढ़ें-भिवानी में ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसान हो रहे मालामाल, जानिए कैसे करें कम लागत में ज्यादा कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.