ETV Bharat / state

Farmers Protest In Bhiwani: मुआवजे की मांग को लेकर DC ऑफिस पहुंचे किसान, 11 जुलाई को कृषि मंत्री के निवास के घेराव की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 7:16 PM IST

खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने भिवानी में प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने कहा कि किसानों की मांग को जल्द नहीं मानी तो, 11 जुलाई को कृषि मंत्री जेपी दलाल के निवास का घेराव करेंगे.

Farmers Protest In Bhiwani
खराब फसल के मुआवजे की मांग

भिवानी: मुआवजा नहीं मिलने से परेशान किसानों ने भिवानी में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि पिछले तीन साल से सरकार ने उनको मुआवजा नहीं दिया. जिसके चलते वो धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने खराब फसलों का मुआवजा समेत बीमा क्लेम व अन्य मांगों को लेकर डीसी कार्यालय भिवानी का घेराव किया.

ये भी पढ़ें: बारिश ने बढ़ाई किसानों की आफत, मंडी में भीगी मक्के की फसल, नहीं मिल रहे खरीददार

किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने कहा कि किसानों को अभी तक पिछले तीन सालों का मुआवजा भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बर्बाद खरीफ फसल 2020, 2022 और साल 2023 का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं दिया गया है. जबकि राज्य सरकार के खजाने से पैसा पहले ही आ चुका था. उन्होंने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 11 जुलाई को हरियाणा के किसान राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल के निवास का घेराव करेंगे.

किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज किसानों के सामने दो अहम मुद्दे हैं. जिसमें एक प्राकृतिक आपदाओं से किसान की फसल बर्बाद हो जाती है. सरकार मुआवजा व बीमा क्लेम पूरा नहीं देती. जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. दूसरा ये कि राज्य में किसान को लाभकारी एमएसपी नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा बोले, मुआवजे और एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेलना बंद करे सरकार

किसानों का कहना है कि लागत ज्यादा होने के कारण ऋण के शिकंजे में फंस कर किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं. इसलिए जिला प्रशासन भिवानी के किसानों को साल 2020, 22, 2023 का मुआवजा व बीमा क्लेम का भुगतान तुरंत प्रभाव से करें. इसके अलावा, जल प्रभाव से नष्ट हुई फसलों का साल 2020 और 23 का मुआवजा दिया जाए. बकाया ट्यूबवेल के कनेक्शन भी जारी किए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.