ETV Bharat / state

भिवानी: सफाई कर्मचारियों ने एरियर की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:11 AM IST

सफाई कर्मचारियों ने अपने बकाया एरियर की मांग को लेकर प्रदर्शन रहे हैं. साथ ही एलान किया कि जब तक एरियर नहीं मिलता, तब तक सफाई का काम छोड़कर विधायक के कार्यक्रमों का विरोध करेंगे.

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

भिवानी: जिले के नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सरकार और विधायक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान किया है. सफाई कर्मचारियों ने अपने बकाया एरियर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और विधायक के आवास के पास विधायक का पुतला फूंका दिया. साथ ही एलान किया कि जब तक एरियर नहीं मिलता, तब तक सफाई का कार्य छोड़कर विधायक के कार्यक्रमों का विरोध करेंगे.

सरकार और विधायक के खिलाफ सड़कों पर उतरे नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों कहना है कि इनका सालों से एरियर बकाया है. जो कुल मिलाकर 15 करोड़ रूपये के आस-पास है. अपने एरियर देने की मांग को लेकर वो विधायक, एमपी से लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला है. इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास के पास उनका पुतला फूंककर विरोध जता रहे है.

सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,देखें वीडियो

ये भी पढ़े- विधायक के खिलाफ उनकी ही कॉलोनी के लोग, विकास न करने का लगाया आरोप

नहीं मिलेगा भाजपा के किसी उम्मीदवार को वोट

कर्मचारियों का कहना है कि उनका एरियर 15 करोड़ रूपये हो चुका है. दीपावली का त्यौहार और चुनाव सिर पर है. ऐसे में वो आज से ही सफाई का कार्य छोड़ चुके हैं और जब तक उनका एरियर नहीं मिलता, वो सफाई की जगह बीजेपी के नगर विधायक घनश्याम सर्राफ के चुनावी कार्यक्रमों का विरोध करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले एरियर नहीं मिला तो वो बीजेपी के किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं लेने देंगे.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 16 सितंबर।
नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने किया एलान
एरियर मिलने तक सफाई का काम छोड़ करेंगे विधायक का विरोध
शहर में नहीं होने देंगे विधायक घनश्याम सर्राफ का कोई कार्यक्रम
शहर में प्रदर्शन कर विधायक के घर के बाहर फूंका विधायक घनश्याम का पुतला
भिवानी में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सरकार व विधायक के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान किया है। सफाई कर्मचारियों ने अपने बकाया एरियर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और विधायक के आवास के पास विधायक का पुतला फूंका। साथ ही एलान किया कि जब तक एरियर नहीं मिलता, तब तक सफाई का कार्य छोडक़र विधायक के कार्यक्रमों का विरोध करेंगें।
Body:सरकार व विधायक के खिलाफ सडक़ों पर उतरे नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों कहना है कि इनका सालों से एरियर बकाया है। जो कुल मिलाकर 15 करोड़ रूपये के आस-पास है। अपने एरियर देने की मांग को लेकर वो विधायक, एमपी से लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला। इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास के पास उनका पुतला फूंककर विरोध जताया।
Conclusion:सफाई कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि सालों से उनका एरियर नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों का एरियर 15 करोड़ रूपये हो चुका है। दीपावली का त्यौहार और चुनाव सिर पर है। ऐसे में वो आज से ही सफाई का कार्य छोड़ चुके हैं और जब तक उनका एरियर नहीं मिलता वो सफाई की जगह भाजपा के नगर विधायक घनश्याम सर्राफ के चुनावी कार्यक्रमों का विरोध करने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले एरियर नहीं मिला तो वो भाजपा के किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं लेने देंगें।
बाइट : पुरुषोत्तम दानव (सफाई कर्मचारी नेता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.