ETV Bharat / state

देश की सुरक्षा के लिए खतरा बना आरोपी गिरफ्तार, खुद को पायलट बताकर लोगों से वसूलता था मोटी रकम

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 5:23 PM IST

Air Force Accused arrested in bhiwani
फर्जी पायलट गिरफ्तार

भिवानी पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पायलट बताकर लोगों को इंडियन एयरफोर्स में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता था और मोटी रकम वसूल कर फरार हो जाता था.

भिवानी: हरियाणा में शातिर ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सूबे में आए दिन फ्रॉड की खबरें सामने आ रही हैं. भिवानी जिला की पुलिस ने एक ऐसे ही नटवरलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी लोगों को एयरफोर्स में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी ने पूरे भारत में कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. ये ठग लोगों को नकली नियुक्ति पत्र देता था. उन्हें आईडी कार्ड बनाकर देता था जो कि हूबहू एयरफोर्स जैसे ही होते थे. जिसके बाद आरोपी उन लोगों से मोटी रकम वसूल कर फरार हो जाता था.

ये भी पढ़ें: वांछित अपराधी नरेश की हत्या मामल: पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, खरक गांव भिवानी के निवासी निक्सन ने खरक चौकी में शिकायत दी थी कि उनके बेटे सौरभ को एक व्यक्ति ने एयरफोर्स में भर्ती कराने के नाम पर 3 लाख रुपये ठग लिए. शुरू में तो वो नियुक्ति पत्र मिलने से वो सभी लोग खुश थे. लेकिन बाद में पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है. फर्जी पत्र लेकर जब वो गए थे. तो उन्हें वापस लौटा दिया गया. निक्सन ने इसकी शिकायत खरक चौकी में दर्ज करवाई थी.

शिकायत के आधार पर शिकायत के आधार पर खरक पुलिस चौकी ने छापे मार करवाई शुरू की और आरोपी को पकड़ने के लिए बहुत कोशिश की. आरोपी मोनू को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भिवानी पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई राज उगल दिए, उसने बताया कि वैसे तो वह शामली का रहने वाला है, उसके माता पिता गोहाना में रहते है. वह कई जगह ठिकाने बदल चुका है. मुंबई में भी रहता था. लखनऊ में एक अधिकारी की लडक़ी से प्रेम विवाह भी किया है. लडक़ी के पिता का सरनेम मिश्रा था तो उसने अपने नाम के आगे मिश्रा लगाना शुरू कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोनू शर्मा बेरोजगार लोगों के आगे एयरफोर्स की धौंस जमाता था. ताकि ऐसा लगे कि उसके हाथ मे बहुत कुछ है. लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनसे पैसे ऐंठन के बाद वह फरार हो जाता था. कुछ ऐसा ही उसने खरक के सौरभ के साथ भी किया. उसकी बातों में आकर निक्सन ने 3 लाख रुपये दे दिए. ताकि उसका बेटा भर्ती हो सके.

ये भी पढ़ें: भिवानी में नशा तस्कर गिरफ्तार, करीब डेढ़ किलो नशीला पदार्थ बरामद, 6 दिन की पुलिस रिमांड

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली मोहर आईडी, एयर फोर्स की ड्रेस, बरामद की है. उसने इंडिगो में मालवाहक के तौर पर नौकरी भी की थी. जिससे उसकी जानकारी एयरपोर्ट पर हो जाती थी और वे ठगी का शिकार आसानी से बना लेता था. खरक चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने बताया कि ये आरोपी मोनू अब पुलिस की गिरफ्त में है और सभी पुलिस को इत्तला की गई है कि उसने जहां-जहां गड़बड़ की है, उसकी जानकारी दी जाए. कितने लोग उसकी ठगी का शिकार हुए हैं, दशरथ कुमार ने बताया की बदमाश ने देश की सुरक्षा को भी हानि पहुंचाने का प्रयास किया है.

कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान आरोपी ने कई खुलासे किए थे. इस दौरान आरोपी के कब्जे से आईडी प्रूफ और पहचान पत्र इत्यादि दस्तावेज रिकवर किए गए हैं. आरोपी एयरफोर्स की वर्दी पहनकर उपरोक्त सभी वारदातों को अंजाम देता था. लोगों पर धौंस जमाता था. जब भी ये आरोपी कोर्ट या कार्यालय में जाता था तो ये वर्दी में ही जाता था. ताकि कोई इसके अपराध को और इसकी असलीयत को न पहचाने सके. - दशरथ कुमार, खरक चौकी प्रभारी

ये भी पढ़ें: HDFC बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर फ्रॉड, महिला से वसूले 78 हजार, नोएडा से आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.