ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, भिवानी रेलवे जंक्शन पर साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा 4 प्लेटफॉर्म

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 12:44 PM IST

भिवानी रेलवे जंक्शन से भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन का विस्तार कार्य जारी (Bhiwani City Railway Station) है. करीबन साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से चार प्लेटफार्म तैयार किए जा रहे हैं. इसके साथ ही यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं को भी ध्यान में रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

भिवानी: हरियाणा के भिवानी रेलवे जंक्शन (Bhiwani Junction railway station) से नई रेलगाड़ियों के संचालन के बाद अब शहरवासियों को भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन का नवाचार और विस्तार की सौगात मिलने जा रही है. जिले में करीबन साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से चार प्लेटफॉर्म और 11 कमरे टिकट बुकिंग के साथ प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा, जिसका कार्य (Innovation of Bhiwani City Railway Station) जारी है. रेलवे विस्तार कार्य मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना भी जताई जा रही है. यह बात उतर पश्चिम रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य प्रीतम अग्रवाल ने भिवानी सिटी स्टेशन पर हो रहे विस्तार कार्य पर विजिट के दौरान कही.

रेलवे बोर्ड के सलाहकार ने बताया कि उनके सिटी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और स्टेशन पर माल गोदाम बनाने के लिए प्रपोजल में लिखा गया है. उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर को होने जा रही रेलवे बोर्ड की मीटिंग में शहरवासियों व रेल यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी. अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपभोक्ताओं को मिल सके इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा (Expansion work of Bhiwani City Railway Station) है.

सिटी स्टेशन के विस्तार के बारे में उन्होंने कहा कि करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से भिवानी सिटी स्टेशन का नवाचार व विस्तार किया जा रहा है. जिसका कार्य मार्च 2023 में पूरा होने की सम्भावना है. उन्होंने बताया कि टिकट बुकिंग हॉल के साथ 11 कमरे यात्रियों की सुविधाओं के लिए बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर चार प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं. साथ में मालगाड़ी के लिए माल गोदाम बनाने का प्रपोजल भी प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस से रेलगाड़ियों का इस स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे रूट की ट्रेनों के आवागमन में हो रही देरी के चलते उन ट्रेनों का समय से आवागमन हो इसके लिए मीटिंग में सवाल रखा जाएगा. जिससे रेलयात्रियों को अपने गंतव्य तक आने-जाने में जद्दोजहद न उठानी पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.