भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में गांव दिनोद में एक युवक पर 4 बाइक सवार 8-9 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात में एक गोली युवक के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग की गई है.
ये भी पढ़ें: CM Flying Raid In Bhiwani: भिवानी में शराब ठेके पर सीएम फ्लाइंग की रेड, नकली शराब बरामद, ठेका सील
घायल नरेंद्र ने बताया कि वह गांव दिनोद का रहने वाला है. सुबह वह एक्सरसाइज करने के लिए गया हुआ था. उसके बाद वह बस स्टैंड के समीप अपने कार्यालय में आ गया. उसी दौरान तीन से चार बाइक पर सवार होकर 8 से 9 युवक आए और फायरिंग करनी शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि एक गोली उसके सीने में लगी है. जब उसने भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पीछे से भी 4 से 5 फायर किए, गनीमत रही कि उस दौरान वह बच गया.
घायल नरेंद्र ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते युवकों ने हमला किया है. उसने बताया कि पहले भी कई बार लड़ाई झगड़ा आरोपियों के साथ हो चुका है और इस तरह से पहले भी हमला किया गया है.
नरेंद्र को गोली लगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसमे 6 टीमों को गठन किया है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. कुलदीप, एसएचओ