ETV Bharat / state

भिवानी के बॉडी बिल्डर अमित जोगी ने जीता नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप का खिताब

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 6:17 PM IST

13 नवंबर को लुधियाना में नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप (north india body building championship 2022) का आयोजन किया गया था. इस चैंपियनशिप में भिवानी के 20 वर्षीय अमित जोगी ने खिताब पर कब्जा किया.

bhiwani bodybuilder amit jogi
bhiwani bodybuilder amit jogi

भिवानी: खेल की दुनिया में हरियाणा अपनी अलग ही पहचान बना चुका है. आज हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम देश और दुनिया में रोशन कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही किया है भिवानी के अमित जोगी ने. 13 नवंबर को लुधियाना में नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप (north india body building championship 2022) का आयोजन किया गया था.

इस चैंपियनशिप में भिवानी के 20 वर्षीय अमित जोगी ने खिताब पर कब्जा किया. 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद अमित जोगी (bhiwani bodybuilder amit jogi) इस मुकाम पर पहुंचा है. लुधियाना में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन (आईबीबीएफएफ) के तत्वावधान में सीनियर, जूनियर, मिस्टर एंड मिस नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.

जिसमें भिवानी की स्पार्टन जिम के अमित जोगी ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया. इस मौके पर भिवानी की स्पार्टन जिम के संचालक और अमित जोगी के कोच सुरेश डुडेजा ने बताया कि एकमात्र स्पार्टन जिम के प्रतिभागियों ने नॉर्थ चैंपियनशिप लुधियाना में भाग लिया. जिसमें अमित जोगी ने चैपियनशिप का बड़ा खिताब जीतकर हरियाणा को गौरवान्वित किया है.

ये भी पढ़ें- धुंधला होता इतिहास! प्राचीन काल में राह दिखाने वाली कोस मीनार अब तलाश रही खुद का अस्तित्व

पिछले साल कुरुक्षेत्र में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर हरियाणा (जूनियर) बनकर अमित ने भिवानी के युवाओं का हौसला बढ़ाने का काम किया था. अमित के कोच ने बताया कि भिवानी के सेवा नगर निवासी अमित कुमार एडवोकेट राकेश के बेटे हैं. अमित ने मात्र जून 2020 से ही उनके पास आना शुरू किया था. शुरुआत में अमित को रॉड तक पकड़नी नहीं आती थी, लेकिन अमित ने खुद को इतना तपाया कि आज हम सब उस पर नाज कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.