ETV Bharat / state

भिवानी के बवानीखेड़ा में सड़कों की हालत खराब, आए दिन होते रहते हैं हादसे

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:38 AM IST

बवानीखेड़ा रेलवे स्टेशन से तोशाम की और जाने वाले मार्ग की हालत कई सालो से खस्ता बनी हुई है. कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर प्रशासन है कि सोया बैठा है.

bad condition of road in bhiwani
परेशानी का सबब बनी खस्ताहाल सड़क

भिवानी: भिवानी में एक तरफ सर्द मौसम और उस पर भी धुंध की मार, ऐसे में सड़कों की खस्ता हालत ग्रामीणों और वाहन चालकों के लिए समस्या बनी हुई है. सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन भी लाख दावे करते हैं, लेकिन ये दावे बवानीखेड़ा में आकर विफल दिखाई पड़ते हैं.

परेशानी का सबब बनी खस्ताहाल सड़क
बवानीखेड़ा रेलवे स्टेशन से तोशाम की और जाने वाले मार्ग की हालत कई सालों से खस्ता बनी हुई है, जिसकी शिकायत ग्रामीण कई बार कर चुके हैं. मार्ग में बने गहरे गड्डों से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन है कि सोया बैठा है.

टूटी सड़क, प्रशासन कर रहा हादसे का इंतजार!

ये भी पढ़िए: पलवल सब्जी मंडी में खेला जा रहा था जुआ, विधायक ने छापा मारकर दो जुआरियों को पकड़ा

प्रशासन सो रहा कुंभकर्णी नींद

ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई मंत्री या विधायक इस सड़क से होकर गुजरता है, तब सड़क की लीपापोती कर दी जाती है. जो बाद में दोबारा टूट जाती है. कई बार वो सड़क की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कभी कहा जाता है कि सड़क हांसी में आती है तो कभी कहा जाता है कि सड़क तोशाम का हिस्सा है. जिसका नतीजा ये है कि 5 साल बीत जाने के बाद भी सड़क खस्ताहाल है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से जल्द सड़क को ठीक कराने की अपील की.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 29 दिसंबर।
भिवानी के बवानीखेड़ा में तोशाम की और जाने वाले मार्ग की हालत हुई खस्ता
सडक़ो में बने गड्डों से आये दिन टल रहे सडक़ हादसे
ग्रामीणों का आरोप : प्रशासन के सडक़ सुरक्षा के हवाई दावे
मुख्यमंत्री या मंत्री आने के समय हो जाता है सडक़ो का रखरखाव का कार्य : ग्रामीण
एक तो सर्दी का मौसम और उसमें फिर धुंध का कहर और ऐसे में सडक़ों की खस्ता हालत ग्रामीणों और वाहन चालकों के लिए समस्या बनी हुई है। ऐसे में सडक़ सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन भी लाख दावे करते हो, लेकिन ये दावे बवानीखेड़ा में आकर विफल दिखाई पड़ते हैं। ऐसी ही हालत इन दिनों बवानीखेड़ा से तोशाम जाने वाले मार्ग की है, जिसकी हालत बिल्कुुुुल खस्ता हो चुकी हैै।
Body: बवानीखेड़ा रेलवे स्टेशन से तोशाम की और जाने वाले मार्ग की हालत कई सालो से खस्ता बनी हुई है, जिसकी शिकायतों के बावजूद भी कोई समाधान नही हो रहा है। बवानीखेड़ा रेलवे फाटक से तोशाम की और जाने वाले मार्ग में बने गहरे गड्डों से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग में बने गड्डो से आये दिन सडक़ हादसे हो रहे है और होते-होते टल भी रहे है। इसके बावजूद भी प्रशासन का इस और कोई ध्यान नही है।
Conclusion: वाहन चालक अनिल व महेंद्र व ग्रामीण रामेश्वर का आरोप है कि जब भी कोई नेता या मुख्यमंत्री यहां से गुजरते है तो इस मार्ग की केवल लीपापोती की कार्रवाही की जाती है। इसका कोई स्थायी समाधान नही किया जाता। बवानीखेड़ा में बनी हुई सडक़ो की इस खस्ता हालत से वाहन चालकों के लिए यह मार्ग मुसीबत बना हुआ है। उन्हें इस मार्ग से अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज प्रदेश में सडक़ों के नए -नए जाल बुने जा रहे है, लेकिन पहले से बनी हुई सडक़ो का कोई रख-रखाव नही किया जा रहा, जिसका खामियाजा चालको व आमजन को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी इसका कोई समाधान नही।
बाईट : अनिल कुमार, महेंद्र सिंह वाहन चालक व रामेश्वर ग्रामीण।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.