ETV Bharat / state

भिवानी: आधी रात सड़क पर ठिठुरती दिखी महिला, गौ रक्षा दल ने दिखाई मानवता

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 10:22 AM IST

भिवानी में देर रात सड़कों पर घूम रही मानसिक रूप से बीमार महिला को गौ-रक्षा दल ने शुक्रवार देर रात भिवानी के रैन बसेरा पहुंचा दिया और शनिवार सुबह महिला को पुलिस को सौंप दिया.

a woman seen snobber on road at midnight in bhiwani
भिवानी में सड़कों पर घूमती मिल मानसिक रूप बीमार महिला

भिवानी: शहर में देर रात ठंड के मौसम में सड़क पर भटक रही महिला को भिवानी के गौ-रक्षा दल ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. जानकारी के अनुसार महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है.

गौ-रक्षा दल के अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार देर रात को सूचना मिली थी कि सड़कों पर एक महिला बिना गर्म कपड़ों के घूम रही है. जिसके बाद संबंधी थाने में महिला के घूमने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची.

भिवानी: आधी रात सड़क पर ठिठुरती दिखी महिला, गौ रक्षा दल ने दिखाई मानवता

'जिम्मेदारी भूल रही है पुलिस'

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ना आने के बाद महिला को कंबल देकर भिवानी रैन बसेरा भेजा दिया गया था. जिससे वह ठंड से बीमार न हो. गौ-रक्षा दल के अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूलती जा रही है.

परिजनों की तलाश जारी
शुक्रवार सुबह लोगों ने फिस से पुलिस को सूचने दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को अपने साथ ले जाकर रोहतक के जनसेवा केंद्र में छोड़ दिया. वही महिला थाना पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार लग रही है. महिला को अभी रोहतक के जनसेवा आश्रम में भेज दिया गया है और उसके परिजनों की तलाश की जारी है. जिससे महिला अपने घर पहुंच सके.

ये भी पढ़ें:पलवल: मिशन इंद्रधनुष को मिली सफलता, 99.5 फीसदी टारगेट किया पूरा

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 19 दिसंबर।
ठण्ड में सडको पर भटकती महिला को को गोरक्षा दल ने ली सूध
पुलिस को सूचना देने के बावजूद महिला की नहीं ली सूध
भिवानी में एक मंदबुद्धि महिला रात से ही भिवानी की सड़कों पर भटक रही थी। ठंड में महिला की जान पर आफत न बने इसलिए लोगो ने देर रात ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन सुस्त रवैये के चलते महिला की सुध किसी ने नही ली। रात को गोरक्षा दल को भी मामले की जानकारी दी गई। रात को ठंड अधिक होने के कारण उसे कंबल दे दिया ताकि वह रात काट सके।
Body: आज सुबह लोगो ने पुलिस को सूचने दी तो पुलिस ने उसे अब आपने साथ लेकर रोहतक जन सेवा केंद्र में छोड़ने की बात कही है।गो रक्षा दल के अध्यक्ष के संजय परमार ने बताया कि महिला मंदबुद्धि लग रही है। उंन्होने बताया कि पुलिस ने अब इसे अपने कब्जे में ले लिया है।
Conclusion: वही महिला थाना की ए एस आई परवीन ने बताया कि महिल को कब्जे में ले लिया है। महिला को अब रोहतक के जन सेवा आश्रम में छोड़ा जांएगे।
बाइट संजय परमार, गो रक्षा दल & ए एस आई परवीन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.