ETV Bharat / state

अंबाला में दो अवैध नशा मुक्ति केंद्रों का पर्दाफाश, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने 27 मरीजों का किया रेस्क्यू

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2024, 7:06 PM IST

Illegal Drug De Cddiction Center in-Ambala: हरियाणा के अंबाला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने दो जगहों पर दबिश देकर अवैध नशा मुक्ति केंद्र से मरीजों का रेस्क्यू किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Illegal drug de addiction center
Illegal drug de addiction center

पुलिस ने किया मरीजों का रेस्क्यू

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में अवैध रूप से चल रहे दो नशा मुक्ति केंद्र का खुलासा हुआ है. एक नशा मुक्ति केंद्र पंजोखरा थाना क्षेत्र ​स्थित खतौली तो दूसरा गरनाला गांव में चल रहा था. स्वास्थ्य व पुलिस विभाग ने दबिश देकर खतोली से 3 उपचाराधीन मरीजों का रेस्क्यू किया और दो स्टाफ सदस्यों को भी काबू कर जांच शुरू कर दी. वहीं, दूसरी ओर गरनाला नशा मुक्ति केंद्र से विभाग ने 24 मरीजों को रेस्क्यू किया. जबकि मौके पर ही 4 स्टाफ सदस्यों को भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने रेस्क्यू किए गए मरीजों को परिजनों के हवाले किया. स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई एसएमओ डॉ. राजिंद्र राय की मौजूदगी में की गई है. पंजोखरा पुलिस ने भी विभाग से मिली ​शिकायत पर संचालकों के ​खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गरनाला व खतौली गांव के अवैध नशा मुक्ति केंद्र में जो मरीज थे, वो ज्यादातर पंजाब सहित अंबाला व नारायणगढ़ से थे.

पुलिस इन दोनों ही नशा मुक्ति केंद्रों का आपस में जुड़ाव का भी पता लगा रही है. पंजोखरा थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि यह नशा मुक्ति केंद्र किराये की बिल्डिंग में चल रहे थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ​शिकायत पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों का मेडिकल करवाया जा रहा है और सभी को उनके परिजनों के हवाले करने की करवाई अभी जारी है.

वहीं, गरनाला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और सभी मरीजों की पूछताछ के बाद मेडिकल किया जा रहा है. उसके बाद सभी को उनके परिजनों के हवाले किया जायेगा. मेडिकल कर रही डॉक्टर शालिनी ने बताया कि अपने सीनियर के आदेश पर यहां नशा मुक्ति केंद्र पर मरीजों का मेडिकल करने आई है. उन्होंने बताया कि ये नशा मुक्ति केंद्र अवैध रूप से चल रहा था. जहां पर इन मरीजों को रखा हुआ था. मरीजों ने बताया कि इतनी ठंड में उन्हें चप्पल भी नहीं दी जाती थी.

ये भी पढ़ें: करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलकर अब होगा कर्ण कैनाल, सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड की खुल रही परतें, आरोपी अभिजीत को हथियार देने वाला भी अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.