ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर सरकार से पूछा सवाल, विज ने कसाई से कर दी तुलना

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:29 PM IST

भारत चीन सीमा पर चल रहे विवाद पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की तुलना कसाई से की है.

home minister anil vij reaction on rahul gandhi in ambala
गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला: इन दिनों भारत चीन सीमा पर काफी विवाद चल रहा है. आए दिन चीनी अधिकारी और भारतीय अधिकारी इस मुद्दो के सुलझाने को लेकर बैठकें कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चीन भारतीय सीमा में घुस आया है. जिसे वापस भेजने के लिए ये बैठकें चल रही हैं. भारत चीन सीमा पर चल रहे विवाद पर देश में सिसायत भी काफी तेज हो गई है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री से जवाब मांगा है कि लद्दाख के अंदर का क्या चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है? इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सुबह उठते ही देश का बुरा सोचने लगते हैं. लेकिन कसाइयों के कोसने से भैंस नहीं मरा करती. इनके कहने से हमारा बॉर्डर कमजोर नहीं हो जाता. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है कि बॉर्डर पर हालात ठीक हैं.

विज ने राहुल गांधी की तुलना कसाई से की, देखें वीडियो

दिल्ली बॉर्डर सील के संकेत

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से दिल्ली बॉर्डर सील करने के संकेत दिए हैं. विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने नजर रखी हुई है. यदि हमें जरूरत महसूस हुई तो दिल्ली बार्डर जरूर सील किया जाएगा. वहीं हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर अनिल विज ने कहा कि हमारे पास पूरी व्यवस्था है. प्रदेश में जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, हम उनका इलाज करेंगे.

ये भी पढ़ें:-चीन की नफरत को भारत का प्यार भरा जवाब, 4 महीने युवती का इलाज कर सकुशल वापस भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.