ETV Bharat / state

साइबर ठगों का कारनामा, स्वास्थय मंत्री विज के भाई की नकली फेसबुक आइडी बना मांगे पैसे

author img

By

Published : May 1, 2021, 7:54 PM IST

Updated : May 1, 2021, 9:04 PM IST

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज की नकली फेसबुक आइडी बनाकर किसी शातिर ने उनके परिचितों से रुपयों की डिमांड की लेकिल समय रहते मामले का पता चलने पर पड़ाव थाना पुलिस कपिल विज की शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

Online fraud ambala
Online fraud ambala

अंबाला: कोरोना काल में ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. हाल ही प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज की नकली फेसबुक आइडी बनाकर किसी शातिर ने उनके परिचितों से रुपयों की डिमांड कर दी. समय रहते मामले का पता चलने पर पड़ाव थाना पुलिस कपिल विज की शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: QR कोड से लेते हैं पेमेंट तो हो जाइए सावधान, हो सकता है इस तरह का फ्रॉड

पुलिस को दी शिकायत में कपिल विज ने बताया कि उनको एक परिचित का काल आया, जिसने बताया कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनी हुई है. जिसमें उनकी फोटो भी लगाई है. इस नकली फेसबुक आइडी का लिंक भी उन्होंने कपिल विज को भेजा. इस पर उनके परिचितों से रुपये मांग की है. इसके लिए रकम इस नंबर 017878500000801 में डा को कहा गया है.

इस फर्जी फेस आइडी के बारे में कपिल विज पुलिस को शिकायत दी. फर्जी फेसबुक आइडी पर जो खाता दिया गया है वह यस बैंक का है. असम राज्य से है. यह खाता सील करवा दिया गया है. डिटेल मिलने के बाद पता चलेगा यह किसके नाम पर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: युवक को क्रेडिट कार्ड का जानकारी लेना पड़ा महंगा, कस्टमर केयर को कॉल करते ही खाते से उड़े 57 हजार रुपये

Last Updated : May 1, 2021, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.