ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरुक करना भी जरूरी और सख्ती भी जरूरी: विज

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 8:22 PM IST

अनिल विज ने सोमवार को शहर में लोगों के बीच जाकर मास्क बांटे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम अन्य राज्यों की तरह नाइट कर्फ्यू या लॉक डाउन नहीं लगाना चाहते. उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के साथ जीना भी सीखना पड़ेगा और उससे लड़ाई भी चलती रहेगी.

haryana home minister anil vij distributed mask in ambala
कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरुक करना भी जरूरी और सख्ती भी जरूरी: विज

अंबाला: प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को शहर में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को मास्क बांटे. विज ने सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा मास्क बांटने का काम करें. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती करने के आदेश दिए हैं.

अनिल विज ने अंबाला छावनी के बाजारों में खुद लोगों को मास्क वितरित किए और लोगों को जागरूक भी किया. वहीं कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगाने पर विज ने कहा है कि वो फिलहाल ऐसा कोई कदम नहीं उठा रहे हैं, फिलहाल लोगों को सख्ती और जागरूक करके ही समझाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के समय में सख्ती भी जरूरी है और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना भी जरूरी है.

कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरुक करना भी जरूरी और सख्ती भी जरूरी: विज

विज ने कहा कि उन्होंने अपनी सभी इकाइयों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हर जगह जाकर मास्क वितरित करने के आदेश दिए हैं. वहीं अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं की जो भी बिना मास्क के शहर में घूमता मिले उसका चालान काटा जाएं.

ये भी पढ़िए: अनिल विज का बयान, 'बिहार चुनाव में हार से टूटने की कगार पर पहुंची कांग्रेस'

अनिल विज ने कहा कि कोरोना वायरस हमारी जिदंगी से नहीं जाने वाला इसलिए लोगों को कोरोना के साथ जीना भी सीखना पड़ेगा और उससे लड़ाई भी चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर हम चाहतें हैं की कोरोना हमारे उपर हावी ना हो तो हमें इसके लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.