सियासी मुद्दों से भटके नेता! शुरु हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 3:28 PM IST

लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही पॉलिटिकल पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आरोप प्रत्यारोपों के सिलसिले के साथ एक बार फिर मतदाताओं को लुभाने का दौर भी शुरू हो गया है.

अंबालाः लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही पॉलिटिकल पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आरोप प्रत्यारोपों के सिलसिले के साथ एक बार फिर मतदाताओं को लुभाने का दौर भी शुरू हो गया है. एक ओर भाजपा जहां जनता को अपनी उपलब्धियां बता कर वोट बटोरने में जुटी है तो वहीं विपक्ष में कांग्रेस भी उनकी खामियों को बड़ी सफाई से उजागर करने में लगी है.

हाल ही में कांग्रेस की राज्यसभा सांसद और अंबाला से कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार कुमारी सैलजा का आरोप लगाने का लिहाजा बड़ा विचित्र रहा है. वे घुमा फिरा कर आरोप भी लगा जाती हैं और फिर ये कहने से भी गुरेज नहीं करती कि ये कांग्रेस के कल्चर में नहीं है.

कुमारी सैलजा को कटारिया का जवाब

कांग्रेस का नियम थूको और भागो- कटारिया
लगे हाथों उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि वो बताएं कि एक साल में उनकी इनकम 55 लाख से 9 करोड़ की कैसे हो गई. उन्होंने प्रियंका से पूछा वो कैसे कांग्रेस की नैय्या पार लगाएगी. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका जहां जाते हैं वहां खाली-खाली तम्बू होते हैं. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस का एक ही नियम है थूको और भागो, लेकिन अब जनता समझ चुकी है और कांग्रेस जितना जोर लगा ले उसे कोई ताकत बचा नहीं सकती.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Fri 29 Mar, 2019, 17:04
Subject: 29_03_19_PALWAL_LIVE HAMLA_DINESH KUMAR
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>



Download link 
https://we.tl/t-kUMEs2hauO  

स्लग : घर में घुसकर दंबग युवको द्वारा लाठी-डंडा व रोड़ से जमकर हमला करने का लाइव विडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल

एंकर:-पलवल में एक विडियो सोशल मिडिया पर खुब वायरल हो रहा है। विडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुछ दंबद लोग एक घर में घुसकर लाठी-डंडा व लोहे की रोड़ो से जमकर हमला कर रहे है वाहनों को तोडफोड़ कर रहे है। हमले मेंंं दो महिलाएं घायल हुई है। बताया गया है कि जमीनी विवाद को लेकर यह हमला किया गया है। विडियो वायरल होता देख पुलिस सतर्क हुई और पीडि़ता महिला की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया।

वीओ:-पलवल भवनकुंड चौकी इंचार्ज एएसआई संजय ने बताया कि गांव पातली खुर्द निवासी कमलेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोसियों से उनका लगभग 1200 गज जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है जिसका मामला अदालत में विचारधीन है। इस जमीन पर पीडि़ता के परिवार रहते है लेकिन पड़ोसी इस पर अपना हक जताते है। पीडि़ता व उसकी देवरानी बीरवती घर पर अकेली थी। उसी दौरान अशोक, सुरेश, गिल्लू, सुभाष, सचिन व गोरिल्ला मोहल्ला निवासी श्रीपाल ने अपने 20-25 अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर लाठी-डंडा रोड़ व पंच से हमला कर दिया और घर में खड़ी कार व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में पीडि़ता व उसकी देवरानी घायल हो गई। इसी दौरान किसी हमले का लाइव विडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि हमलावर जाते-जाते  जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। विडियो वायरल होता देख पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी सुभाष व टाकीपुर मोहल्ला निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

बाइट:-एएसआई संजय कुमार, भवनकुंड चौकी इंचार्ज पलवल,-3

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.