ETV Bharat / state

टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में मचा घमासान, अंबाला में पार्टी दफ्तर को लेकर भिड़े कांग्रेसी

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:08 PM IST

टिकटों के बाद अब कांग्रेस में दफ्तर को लेकर हंगामा मच गया है. अंबाला में पार्टी दफ्तर को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ गए.

अंबाला में कांग्रेस दफ्तर को लेकर बवाल

अंबाला: कांग्रेस में टिकटों को लेकर मचे घमासान के बाद अब कांग्रेस ऑफिस को लेकर दो गुटों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. ये बवाल अंबाला कैंट के कांग्रेस ऑफिस को लेकर हुआ है. दरअसल इस ऑफिस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार वेणु अग्रवाल दोनों दावा कर रहे हैं.

पार्टी दफ्तर को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेसी
दरअसल कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद वेणु अग्रवाल ने अंबाला कैंट में स्थित कांग्रेस ऑफिस में आना चाहा. जिस पर निर्मल सिंह और उनके समर्थक बिफर गए. निर्मल सिंह ने कहा कि वो ये कांग्रेस ऑफिस कभी खाली नहीं करेंगे. चाहे कोई कोर्ट के ऑर्डर ही क्यों ना ले आए. निर्मल सिंह ने कहा कि ये ऑफिस उन्होंने खड़ा किया है. यहां तक की इसका किराया भी वो ही देते हैं.

खुद मौके पर पहुंचे डीएसपी
वहीं तनाव को बढ़ता देख खुद डीएसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने माहौल को शांत कराया. वहीं एहतिहातन कांग्रेस ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिससे हर स्थिति से निपटा जा सके.

पार्टी दफ्तर को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेसी

टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं निर्मल सिंह
बता दें कि टिकट कटने से नाराज निर्मल सिंह ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. निर्मल सिंह ने अंबाला शहर से आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी चित्रा सिंह को अंबाला छावनी से आजाद चुनाव लड़ाने की भी घोषणा की है.

ये भी पढ़िए: अब कांग्रेस से निर्मल सिंह की बगावत, बेटी के साथ इन सीटों पर लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

कुमारी सैलजा पर निर्मल सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
इसके अलावा निर्मल सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. निर्मल सिंह ने आरोप लगाया कि कुमारी सैलजा ने रो-रो कर उनका टिकट कटवाया. साथ ही निर्मल सिंह ने कहा कि सैलजा ने उनके साथ विश्वासघात किया उनके पीठ पर छूरा घोंपा.

Intro:अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के अंदर कांग्रेस कार्यालय में तनाव की स्थिति उत्पन्न


Body:अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के अंदर कांग्रेस कार्यालय में तनाव की स्थिति उत्पन्न


Conclusion:

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.