ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी की दिल्ली में शराब बेचने की महारत को पंजाब के लोगों ने सराहा- अनिल विज

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 6:23 PM IST

पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव नतीजों के बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने जहां चार राज्यों में बीजेपी की जीत को सराहा है वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

Punjab Assembly Election 2022
अनिल विज ने आप की जीत पर तंज कसा है.

अंबाला: पंजाब विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल सही साबित होते दिख रहे (Punjab Assembly Election 2022) हैं. आम आदमी को ऐतिहासिक जीत मिलने की संभावना है. रूझानों में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. इस चुनाव की खासियत यह रही कि 2017 में आम आदमी पार्टी ने सत्ता की दावेदारी की थी. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को जीत मिली है.

इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जहां चार राज्यों में भाजपा की जीत को गृह मंत्री अनिल विज ने सराहा है वहीं पंजाब के चुनावी नतीजों को लेकर विपक्ष पर बड़ा हल्ला बोला है. अनिल विज ने कहा कि 4 राज्यों भाजपा के पक्ष में नतीजें आए हैं केवल पंजाब में आम आदमी पार्टी रुझान लेते हुए नजर आ रही है. अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पंजाब में आप इसलिए जीत रही है. क्योंकि दिल्ली में AAP ने गली- गली में जो शराब बांटने की महारत हासिल की है. उसे पंजाब के लोगों ने सराहा है. क्योंकि पंजाब में नशे का बहुत ज्यादा करोबार है.

आम आदमी पार्टी की जीत पर अनिल विज ने कसा तंज

ये भी पढ़ें-दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यात्रा सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की सौगात, 19 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

अनिल विज ने कहा कि इससे पंजाब की हालात और ज्यादा खराब होगी. बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपने सख्त मिजाज और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस कारण लोग उनको 'गब्‍बर' भी कहते हैं. इसके अलावा वे अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 10, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.