ETV Bharat / sports

Asian Para Games 2023 : भारत ने एशियाई पैरा खेलों में रचा इतिहास, रिकॉर्ड 82 पदक का आंकड़ा छुआ

author img

By PTI

Published : Oct 26, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 6:25 AM IST

चीन के हांगझोउ में आयोजित किए जा रहे एशियाई पैरा खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. खेलों के चौथे दिन गुरुवार को भारत ने 72 पदक जीतने के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़कर 82 पदकों का आंकड़ा छू लिया.

Asian Para Games 2023
Asian Para Games 2023

हांगझोउ : भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने गुरुवार को यहां इतिहास रचते हुए एशियाई पैरा खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने कुल पदक की संख्या को 82 तक पहुंचाया जिसमें 18 स्वर्ण भी शामिल हैं. भारत ने इंडोनेशिया में 2018 में 72 पदक जीतने के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है.

भारत ने गुरुवार को तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 18 पदक जीते। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 18 स्वर्ण, 23 रजत और 41 कांस्य सहित कुल 82 पदक जीते हैं.

भारत हालांकि गुरुवार को काफी स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया जिससे पदक तालिका में दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर खिसक गया है. दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया भारत को पछाड़कर आगे निकल गए हैं जबकि चीन (156 स्वर्ण, 128 रजत और 108 कांस्य) शीर्ष पर चल रहा है.

  • 🥇🥈🥉 History Created at the Asian Para Games! 🥉🥈🥇

    Witnessing India's most remarkable performance ever at the #AsianParaGames, with an astonishing 7⃣3⃣medals and still counting!
    🏆💪✌️ Our incredible athletes are making our nation proud, and the Indian flag is soaring high!… pic.twitter.com/E3Hkh1d2pZ

    — SAI Media (@Media_SAI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेलों में अब दो दिन बाकी हैं और भारत हांगझोउ खेलों में 100 पदक जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है. भारत ने जकार्ता में पिछले पैरा एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक सहित 72 पदक जीते थे.

गुरुवार को ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों ने एक स्वर्ण पदक सहित आठ पदक जीते. भारत के कुल 82 पदक में एथलेटिक्स का योगदान 45 पदक का है जबकि 18 स्वर्ण पदक में से 14 भारत ने ट्रैक एवं फील्ड में जीते हैं.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated :Oct 27, 2023, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.