ETV Bharat / sports

WPL 2023 Auction : इन 5 खिलाड़ियों को नीलामी में मिल सकती है बड़ी रकम, विश्व कप में मचाया है धमाल

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 11:10 AM IST

मार्च में WPL 2023 का पहला सीजन शुरू हो सकता है. इस दौरान 22 मुकाबले खेले जाने की संभावना है. खिलाड़ियों की ऑक्शन इस महीने के दूसरे सप्ताह में 11 या 13 फरवरी को हो सकती है.

WPL 2023 auction these five u19 Women players fetch big bids
WPL 2023

नई दिल्ली : भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर टी20 विश्व कप जीता है. अंडर 19 महिला विश्व कप का आयोजन पहली बार किया गया था. शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रचा है. टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद महिला खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. जहां उन्हें देश पलकों पर बैठा रहा है, वहीं, वूमेंस प्रीमियर लीग की ऑक्शन में उनपर खूब धन वर्षा होने की संभावना है.

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए ऑक्शन जल्द होने वाली है. ऑक्शन के बाद कई खिलाड़ी मालामाल हो जाएंगे. आइए जानते हैं अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन के लिए फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए खर्च कर सकते हैं. टीम की उप कप्तान श्वेता सेहरावत विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं. उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी बड़ी रकम खर्च कर सकते हैं.

1. टिटास साधु : गेंदबाज टिटास ने फाइनल मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन किया था. उसने चार ओवरों में केवल छह रन देकर दो विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टिटास साधु गेंद को स्विंग और बाउंस कराने में माहिर हैं. उनकी इस काबिलियत के चलते उन्हें महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में मोटी रकम मिलने की संभावना है.

2. श्वेता सेहरावत : टीम की उप कप्तान श्वेता सेहरावत ने विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की. श्वेता विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं. श्वेता ने सात मैचों में 99 की औसत से 297 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक हैं.

3. पार्श्वी चोपड़ा : पार्श्वी विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. लेग स्पिनर पार्श्वी ने 6 मैचों में सात की औसत से 11 विकेट झटके. 16 साल की पार्श्वी ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से विपक्षी के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका. फाइनल मुकाबले में पार्श्वाी ने चार ओवरों के स्पेल में दो विकेट चटकाए और कुल 13 रन दिए. महि

.4. अर्चना देवी : 18 साल की अर्चना देवी ने भी भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई. अर्चना ने खेले गए सात मुकाबलों में कुल आठ विकेट चटकाए. अर्चना दाएं हाथ की ऑफ-स्पिनर हैं. ऐसे में आगामी ऑक्शन के दौरान अर्चना को भी भारी कीमत मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें- ICC Womens T20 WC : भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, 10 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट जानें पूरा शेड्यूल

5. हृषिता बसु : हृषिता बसु विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने की क्षमता रखती हैं. हृषिता बसु स्कूप शॉट खेलने के लिए जानी जाती हैं. ये उनका पसंदीदा शॉट है. विकेटकीपर बल्लेबाज होने के चलते ऑक्शन में हृषिता को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी कोई भी कीमत दे सकते हैं.

Last Updated : Feb 2, 2023, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.