ETV Bharat / sports

24 घंटे उपलब्ध रहना पड़ता है, मैं मना नहीं कर सकता : DSP जोगिंदर शर्मा

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:50 PM IST

2007 विश्व कप के हीरो और डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने कहा है कि लॉकडाउन में उनको सातों दिन और 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है.

जोगिंदर शर्मा
जोगिंदर शर्मा

नई दिल्ली :भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा कोविड-19 से लड़ाई में इस समय देश की सेवा कर रहे हैं. हिसार जिले में पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग घरों में ही रहें और सराकार द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का पालन करें.

अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्हें 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहना पड़ता है.

जोगिंदर ने कहा, "मेरा दिन सुबह छह बजे से शुरू होता है. आज मैंने सुबह नौ बजे से शुरू किया और अभी घर वापस आया (रात 8 बजे) लेकिन मुझे इमरजेंसी सेवाओं के लिए तैयार रहना होता है. इसलिए देखा जाए तो मैं 24 घंटे तैयार रहता हूं. मैं न नहीं कह सकता."

जोगिंदर शर्मा
जोगिंदर शर्मा
उन्होंने कहा, "मुझे जो एरिया देखने होते हैं वो हिसार के गांव हैं. अभी, इसमें चेक पोस्ट को देखना और न सिर्फ ट्रक तथा बस को निर्देश देना बल्कि आम आदमी को भी देखना शामिल होता है. एक आम संदेश यह होता है कि जब तक जरूरत न हो घरों से बाहर न निकलो. अगर कोई बिना कारण के बाहर है तो हम उन्हें कानून केमुताबिक सजा दे सकते हैं."जोगिंदर ने 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल का आखिरी ओवर फेंका था और मिस्बाह को आउट कर टीम को खिताबी जीत दिलाई थी.

हाल ही में जोगिंदर शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सलाम किया था. दरअसल, जोगिंदर शर्मा फिलहाल हरियाणा पुलिस में डिप्टी सुपरिटेंडेंड हैं और इस समय कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में देशव्यापी बंद के दौरान पुलिस की अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- रियान पराग ने किया खुलासा, बताया स्टीव स्मिथ के किस टिप्स ने बदली जिंदगी

आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "2007: टी-20 वर्ल्ड कप हीरो, 2020: दुनिया के रियल हीरो. क्रिकेट के बाद पुलिसवाले की अपनी भूमिका में जोगिंदर शर्मा उन लोगों में शामिल है जो इस वैश्विक स्वास्थ्य के लिए मुश्किल वक्त में अपना फर्ज निभा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.