ETV Bharat / jagte-raho

कैथल: हत्या व लूटपाट मामले में वांटेड दो अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:52 PM IST

कैथल पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार को हत्या, लूटपाट और छीना-झपटी मामले में वांछित दो मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

two most wanted criminals arrested in murder and robbery case in kaithal
कैथल में हत्या व लूटपाट मामले में दो मोस्टवांटेड अपराधी गिरफ्तार

कैथल: जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गये आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल, एक मिस व 5 जिंदा रौंद सहित 6 कारतूस, बैंक से लूटी गई 1,15,500 रुपए नकदी और वारदात में उपयोग की गई स्विफ्ट कार बरामद की है.

पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम वीरवार की शाम गश्त के दौरान रेलवे फाटक चंदाना रोड़ पर मौजूद थी. सहयोगी सुत्रों से एक गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तेजीमान चौक चंदाना रोड़ पर नाकाबंदी कर दी. जहां पर जींद बाईपास चौक की तरफ से आई एक संदिग्ध स्विफ्ट गाड़ी को रुकने का संकेत किया गया. तो चालक ने गाड़ी रोककर मौके से फरार होने का प्रयास किया गया. जिसे पुलिस ने काबू कर लिया.

बैंक से लूटी गई नकदी हुई बरमाद

पूछताछ के दौरान चालक की पहचान दिनेश उर्फ फौजी निवासी जिला भिवानी के रुप में हुई. जिसकी तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 32 बोर का एक अवैध पिस्टल बरामद हुआ. जिसकी मैगजीन में 5 जिंदा कारतूस मिले. पुलिस द्वारा जब जांच के दौरान स्विफ्ट गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में चालक सीट के नीचे अखबार में लिपटा एक अन्य 315 बोर का अवैध पिस्तौल मिला. जांच दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से अखबार में लिपटी 1,15,500 रुपए नकदी भी बरामद हुई, जो आरोपी द्वारा जिला भिवानी के गांव रेवाड़ी खेड़ा स्थित केनरा बैंक में की गई लूटपाट मामले में उसके हिस्से आए 1,20,000 रुपए में से शेष बची राशी बताई गई.

आरोपी ने 10 वारदातों को कबूला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब आरोपी दिनेश से गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने हिसार में चौकी इंचार्ज जीआरपी उकलाना की गोली मारकर हत्या करने, गांव खरकरामजी जिला जींद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने, नजबगढ़ दिल्ली के एक मकान से करीब एक करोड़ रुपए के जेवर व नकदी गन प्वाइंट पर लूटने, जिला भिवानी के एक बैंक व दो पट्रौल पंप लूटने, नारनौंद में एक व्यापारी से नकदी लूटने, नरवाना के पास पट्रौल पंप मालिक से नकदी लूटने, पानीपत के पास स्थित पट्रौल पंप से नकदी लूटने और जिला रेवाड़ी में रेवाड़ी-कोसली रोड़ से एक पल्सर बाईक गन प्वाइंट पर छीनने सहित 10 जघन्य वारदातों को अंजाम देना कबूला. जिनमें पुलिस को आरोपी की तलाश थी.

रेलवे फाटक चंदाना रोड़ पर पकड़ा दूसरा आरोपी

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि दूसरे मामले में शुक्रवार की दोपहर चौकी अनाज मंडी प्रभारी एसआई शमशेर सिंह की टीम जब टी प्वाइंट चंदाना रोड़ पर मौजूद थी. तो पुलिस द्वारा रेलवे फाटक चंदाना रोड़ की तरफ से पैदल आ रहे संदिग्ध शिवम निवासी जींद को काबू कर लिया गया. जिसकी तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ.

सीआईए-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम के सहयोग से जब आरोपी से गहनता पूर्वक पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि आरोपी शिवम अपने साथी दिनेश उर्फ फौजी के साथ केनरा बैंक लूटपाट मामले तथा हत्या व जबरन छीना-झपटी सहित कुल 4 वारदातों में शामिल रहा है. जिनमें आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने चौकी अनाज मंडी पुलिस व सीआईए-टू पुलिस को उनकी उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: अज्ञात व्यक्तियों ने युवक पर चलाई गोली, अस्पताल में इलाज जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.