ETV Bharat / jagte-raho

चंडीगढ़ पुलिस ने दो महिला चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये की ज्वेलरी बरामद

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 5:44 PM IST

operation cell arrested two women thieves in chandigarh
चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल ने दो महिला चोरों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल ने लाखों रुपये की ज्वेलरी व अन्य सामान चोरी के मामले में दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है.

चंडीगढ़: यूटी पुलिस का ऑपरेशन सेल शहर में पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. ऑपरेशन सेल शहर में वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों की लगातार धर-पकड़ कर रहा है.

सोमवार को ऑपरेशन सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घर में घुसकर ज्वेलरी, नकदी और कीमती सामान चोरी करने वाली दो आरोपी महिलाओं को दो दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है.

चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल ने दो महिला चोरों को किया गिरफ्तार

दरअसल चंडीगढ़ के सेक्टर 21 में गीतिका नाम की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी, कि वो अपने पति के साथ इलाज कराने के लिए अमेरिका गई थी. तभी किसी ने उनके घर में घुसकर सारा सामान चोरी कर लिया है. चोरी किए गए सामान में गहने, महंगे कपड़े, ब्रांडेड जूते सहित टीवी शामिल हैं. महिला के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों महिलाओं ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और पुलिस ने दोनों महिलाओं के पास से घर से चोरी किया गया कीमती सामान भी बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत 10 लाख के करीब है.

रंजीत सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं की पहचान डडू माजरा कॉलोनी सेक्टर 38 वेस्ट की रहने वाली 55 साल की सीटो और 30 साल की रानी के रूप में हुई है. दोनों महिलाओं को पुलिस ने रविवार को जिला अदालत में पेश किया. जहां से माननीय अदालत ने दोनों आरोपी महिलाओं को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: गोहाना: हथियार लहराते जबरदस्ती घर में घुसे लुटेरे, गोली मारने की धमकी देकर हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.