ETV Bharat / jagte-raho

5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात लाया गया नीमराणा

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:13 AM IST

राजस्थान पुलिस गुरुवार को मोस्टवांटेड गैंगस्टर विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर को लेकर जयपुर पहुंची. शुक्रवार को कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर का मेडिकल करवाया जाएगा और बहरोड़ कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.

most wanted papla gurjar arrested
5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात लाया गया नीमराणा

चंडीगढ़/जयपुर. राजस्थान और हरियाणा का मोस्टवांटेड गैंगस्टर विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर को राजस्थान पुलिस गुरुवार को जयपुर लेकर पहुंची. गुरुवार को गैंगस्टर पपला गुर्जर को पुणे से डायरेक्ट फ्लाइट के जरिए जयपुर लेकर आना था, लेकिन पुणे से फ्लाइट मिस हो जाने के कारण पपला गुर्जर को पुणे से अहमदाबाद की कनेक्शन फ्लाइट लेते हुए जयपुर एयरपोर्ट लाया गया.

इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर भी सीआईएसएफ के जवानों की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बता दें कि गैंगस्टर पपला गुर्जर के हाथ और पांव में चोट लगी हुई है, जिसके कारण उसे व्हील चेयर पर बिठाकर जयपुर एयरपोर्ट से बाहर लाया गया.

5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात लाया गया नीमराणा

जयपुर रेंज आईजी ने कहा कि अभी पपला गुर्जर को किस जगह ले जाया जा रहा है, वह किसी को भी पता नहीं है. पपला गुर्जर के साथ उसकी महिला मित्र पकड़ी गई थी, उसे सड़क मार्ग के जरिए बहरोड़ भी ले जाया गया है. पपला गुर्जर का शुक्रवार को मेडिकल करवाया जाएगा और उसे बहरोड़ कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर

गौरतलब है कि 27-28 जनवरी की देर रात 2 बजे इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पपला गुर्जर एक तीन मंजिला आलीशान मकान में छिपा हुआ था. जिसे पुलिस ने घेर लिया और पपला गुर्जर को सरेंडर के लिए बोला. जिसके बाद पपला गुर्जर ने भागने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाई लेकिन इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडों ने उसे धर दबोचा.

डीजीपी एमएल लाठर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि पपला गुर्जर के महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छिपे होने का इनपुट स्पेशल टीम को मिला था. जिसके बाद स्पेशल टीम ने उस मकान की रैकी की. उसके बाद स्पेशल टीम ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार की और बुधवार देर रात ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पपला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.

महिला मित्र के साथ जिम ट्रेनर का काम कर रहा था पपला गुर्जर

पपला गुर्जर के साथ पुलिस ने उसकी महिला मित्र जिया को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वो एक जिम ट्रेनर है और पपला उसी के साथ मिलकर जिम ट्रेनर का काम कर रहा था. पपला गुर्जर नाम बदल कर रह रहा था. उसने उदल सिंह नाम का आधार कार्ड भी बनवा रखा था. वो खुद को जिम ट्रेनर उदल सिंह बताता था. हालांकि पुलिस ने पपला गुर्जर के पास से कोई हथियार बरामद नहीं किया है. डीजीपी ने कहा कि उससे पूछताछ की जाएगी कि वो अब तक कहां-कहां छुपा, किस-किसने उसकी मदद की. पपला गुर्जर से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.