सोनीपत: गन्नौर के भुर्री गांव से एक युवक राजलू गढ़ी स्थित बैंक में रुपये निकालने गया, लेकिन वापस गांव नहीं लौटा. काफी छानबीन के बाद जब परिजनों को युवक की जानकारी नहीं मिल पाई, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में लापता युवक के पिता राजकुमार ने बताया कि उनका बेटा 17 जून को घर से बैंक में पैसे निकालने के लिए गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि शाम तक बेटे के नहीं लौटने के बाद परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन बेटे का पता नहीं चल पाया.
वहीं मामले में जांच अधिकारी अरविंद ने बताया कि लापता युवक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामले की हर ऐंगल से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या