ETV Bharat / crime

पिस्तौल की दम पर तीन बदमाशों ने मोबाइल दुकान को लूटा, वारदात सीसीटीवी में कैद

झज्जर में तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक दुकान में घुसकर दो लाख रुपये की नकदी और चार मोबाइल लूट कर फरार हो गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

3 miscreants looted mobile shop at gun point in jhajjar
पिस्तौल की नोक पर तीन बदमाशों ने मोबाइल दुकान को लूटा
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:58 AM IST

झज्जर: सिलानी गेट क्षेत्र के मंडी मोहल्ले में मंगलवार की शाम तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर दो लाख रुपये व 4 मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया और पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए. गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इन 3 बदमाशों में से दो ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे, जबकि इनका तीसरा साथी बिना मास्क लगाए हुए था.

ये भी पढ़ें: नहीं मिला शराब पर डिस्काउंट तो लूट लिया ठेका, तीन आरोपी गिरफ्तार

बाइक पर बैठकर आए थे तीनों बदमाश

दुकान मनी ट्रांसफर व मोबाइल की है. जिसमें लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि तीनों बदमाशों ने घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर रखी थी और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

पिस्तौल दिखाकर वारदात को दिए अंजाम

जानकारी अनुसार झज्जर के सिलानी गेट क्षेत्र स्थित मंडी मोहल्ले में बंसल वन स्टॉप के नाम से दीपक बंसल की दुकान है. इसी दुकान पर शाम करीब 7:15 बजे तीन बदमाश आए और उन्होंने हथियारों के बल पर दुकानदार दीपक से दो लाख रुपये लूट लिए. लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद इन बदमाशों ने दुकानदार दीपक और उसके छोटे भाई का मोबाइल छीन लिया.

ग्राहकों के भी मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश

लूट की वारदात के समय दुकान में कुछ ग्राहक भी थे, बदमाशों ने इन ग्राहकों के भी मोबाइल फोन गन पॉइंट पर छीन लिए और फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाद में घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें:जुलाना में आढ़ती से लूट, पिस्तौल के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये छीने

सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी नरसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी हासिल करने के बाद बदमाशों की पहचान के लिए दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चारों तरफ की नाकाबंदी भी कराई, लेकिन लुटेरे पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो गए.

झज्जर: सिलानी गेट क्षेत्र के मंडी मोहल्ले में मंगलवार की शाम तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर दो लाख रुपये व 4 मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया और पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए. गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इन 3 बदमाशों में से दो ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखे थे, जबकि इनका तीसरा साथी बिना मास्क लगाए हुए था.

ये भी पढ़ें: नहीं मिला शराब पर डिस्काउंट तो लूट लिया ठेका, तीन आरोपी गिरफ्तार

बाइक पर बैठकर आए थे तीनों बदमाश

दुकान मनी ट्रांसफर व मोबाइल की है. जिसमें लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि तीनों बदमाशों ने घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर रखी थी और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

पिस्तौल दिखाकर वारदात को दिए अंजाम

जानकारी अनुसार झज्जर के सिलानी गेट क्षेत्र स्थित मंडी मोहल्ले में बंसल वन स्टॉप के नाम से दीपक बंसल की दुकान है. इसी दुकान पर शाम करीब 7:15 बजे तीन बदमाश आए और उन्होंने हथियारों के बल पर दुकानदार दीपक से दो लाख रुपये लूट लिए. लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद इन बदमाशों ने दुकानदार दीपक और उसके छोटे भाई का मोबाइल छीन लिया.

ग्राहकों के भी मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश

लूट की वारदात के समय दुकान में कुछ ग्राहक भी थे, बदमाशों ने इन ग्राहकों के भी मोबाइल फोन गन पॉइंट पर छीन लिए और फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाद में घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें:जुलाना में आढ़ती से लूट, पिस्तौल के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये छीने

सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी नरसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी हासिल करने के बाद बदमाशों की पहचान के लिए दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चारों तरफ की नाकाबंदी भी कराई, लेकिन लुटेरे पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.