ETV Bharat / city

हिसार में होगा आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रदेश के जिला हिसार में 16 से 18 जुलाई तक आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (All India Road Transport Workers Federation) द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से करीब 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

All India Road Transport Workers Federation
हिसार में होगा आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 7:44 AM IST

रोहतकः आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (All India Road Transport Workers Federation) द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसे प्रदेश के जिला हिसार में 16 से 18 जुलाई तक आयोजित करवाया जाएगा. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से करीब 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस संबंध में रविवार को हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन (Haryana Roadways Workers Union) की कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की गई, बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष इंद्र सिंह बधाना ने की.

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (Sarva Karmchari Sangh Haryana) के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा विशेष तौर पर मौजूद रहे. राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के अलावा सांझा मोर्चा के साथ 16 जून को अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन विभाग से चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंग के बारे में भी चर्चा की गई. प्रदेश अध्यक्ष इंद्र सिंह बधाना व महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण सरकारी विभागों सहित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं व सड़क परिवहन उद्योग गंभीर संकट में है.

सड़क परिवहन उद्योग के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी व मजदूर शोषण का शिकार हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में सार्वजनिक परिवहन सेवा को बचाने और कर्मचारियों व मजदूरों की स्थिति में सुधार के लिए चर्चा करते हुए देश भर में ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को संगठित करने व भविष्य के आंदोलन की ठोस योजना बनाई जाएगी. पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण पर रोक लगाने और स्थाई रोजगार मुख्य मुद्दे होंगे.

पहली बार हरियाणा में यह राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात भी है और इसके सफल आयोजन करवाने की चुनौती भी है. उन्होंने सम्मेलन की सफलता के लिए सभी संगठनों, कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, प्रगतिशील, बुद्धिजीवी, व्यापारियों एवं प्रदेश की तमाम मेहनतकश जनता से तन-मन-धन से सहयोग करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: जब से जेजेपी का गठन हुआ है तब से अभय चौटाला निराधार आरोप लगाते हैं- दुष्यंत चौटाला

रोहतकः आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (All India Road Transport Workers Federation) द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसे प्रदेश के जिला हिसार में 16 से 18 जुलाई तक आयोजित करवाया जाएगा. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से करीब 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस संबंध में रविवार को हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन (Haryana Roadways Workers Union) की कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की गई, बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष इंद्र सिंह बधाना ने की.

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (Sarva Karmchari Sangh Haryana) के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा विशेष तौर पर मौजूद रहे. राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के अलावा सांझा मोर्चा के साथ 16 जून को अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन विभाग से चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंग के बारे में भी चर्चा की गई. प्रदेश अध्यक्ष इंद्र सिंह बधाना व महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण सरकारी विभागों सहित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं व सड़क परिवहन उद्योग गंभीर संकट में है.

सड़क परिवहन उद्योग के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी व मजदूर शोषण का शिकार हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में सार्वजनिक परिवहन सेवा को बचाने और कर्मचारियों व मजदूरों की स्थिति में सुधार के लिए चर्चा करते हुए देश भर में ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को संगठित करने व भविष्य के आंदोलन की ठोस योजना बनाई जाएगी. पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण पर रोक लगाने और स्थाई रोजगार मुख्य मुद्दे होंगे.

पहली बार हरियाणा में यह राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात भी है और इसके सफल आयोजन करवाने की चुनौती भी है. उन्होंने सम्मेलन की सफलता के लिए सभी संगठनों, कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, प्रगतिशील, बुद्धिजीवी, व्यापारियों एवं प्रदेश की तमाम मेहनतकश जनता से तन-मन-धन से सहयोग करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: जब से जेजेपी का गठन हुआ है तब से अभय चौटाला निराधार आरोप लगाते हैं- दुष्यंत चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.