ETV Bharat / city

रोहतक में टीचर की कमी के चलते धरने पर बैठीं छात्राएं, गर्ल्स स्कूल पर जड़ा ताला

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:25 PM IST

रोहतक में छात्राओं का धरना
रोहतक में छात्राओं का धरना

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक (Government Girls Senior Secondary School Rohtak) में टीचर की कमी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मंगलवार को बच्चों के अभिभावक और स्कूल की सभी छात्राएं धरने पर बैठ गईं. छात्राओं का कहना है कि जब तक अध्यापक की कमी पूरी नहीं होता ये धरना जारी रहेगा.

रोहतक: हरियाणा में अध्यापकों की कमी के चलते छात्रों का प्रदर्शन और स्कूल में ताले जड़ने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक बार फिर बहुअकबरपुर गांव रोहतक (Bahu Akbarpur Village Rohtak) के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर्स की कमी के चलते अभिभावकों ने मंगलवार को गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण व छात्राएं रोहतक-हिसार राजमार्ग पर धरने पर बैठ गई. उधर, खेड़ी महम में ग्रामीणों ने टीचर्स की कमी को लेकर रोड जाम कर दिया.

बहुअकबरपुर गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस, इंग्लिश व मैथ के टीचर्स नहीं हैं. जिससे छात्राओं को पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही है. करीब एक सप्ताह बाद स्कूल में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं भी होनी हैं. अभिभावकों को चिंता है कि उनकी बेटियों के अच्छे नंबर कैसे आएंगे. इसी के चलते मंगलवार को अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अभिभावकों के साथ स्कूल के बच्चे इसके बाद सड़क पर आ गए और स्कूल के सामने ही सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. अभिभावकों का कहना है कि प्रदेश सरकार लड़कियों के लिए साइंस, इंग्लिश और मैथ के विषयों पर ध्यान नहीं दे रही है. एक सप्ताह पहले भी रोष प्रकट किया गया था और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर टीचर्स की कमी पूरी करने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अभिभावकों ने चेतावनी दी कि जब तक टीचर्स की कमी को पूरा नहीं किया जाता तब तक स्कूल के बाहर धरना जारी रहेगा. वहीं, दूसरी ओर खेड़ी महम में ग्रामीणों ने टीचर्स की कमी को लेकर करीब आधा घंटे तक रोड जाम दिया. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोला गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी विरोध, आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.