ETV Bharat / city

रोहतक: किसानों ने किया ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 4:41 PM IST

रोहतक में मंगलवार को किसानों ने ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

farmers protest for electricity connection  for Tube Well in rohtak
farmers protest for electricity connection for Tube Well in rohtak

रोहतक: पॉवर हाउस पर बिजली भवन के सामने मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा के साथ किसानों ने बिजली विभाग द्वारा ट्यूबवेल कनेक्शन ना दिए जाने के विरोध में धरना देकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. बिजली विभाग अधीक्षक अभियंता एसके बंसल को ज्ञापन सौंपकर खेतों में ट्यूबवेल के लिए जल्द कनेक्शन देने की मांग की है.

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने बताया कि किसान खेतों में ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. साल 2014 से लेकर आज तक किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए ब्याज पर लाखों रुपये उठाकर जमा राशि विभाग को दी है. जिसमें बिजली द्वारा लगाए जाने वाले पोल, बिजली के तार, ट्रांसफार्मर आदि सभी का खर्चा किसान द्वारा वहन किया गया है. लेकिन विभाग बिजली का कनेक्शन नहीं दे रहा है.

किसानों ने किया ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए प्रदर्शन, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो किसान कर्ज तले दबा हुआ है. दूसरी तरफ बिजली विभाग की उपेक्षा से उसकी खेती में नुकसान हो रहा है और उस पर ब्याज बढ़ रहा है. उन्होंने मांग की है कि वो किसानों के साथ बिजली मंत्री से भी मुलाकात करेंगे और अपनी समस्या से अवगत कराएंगे. अगर फिर भी बात नहीं बनती है तो जिले का किसान बड़ा आंदोलन करेगा, जिसके लिए बिजली विभाग और हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी.

किसानों का ज्ञापन लेने के बाद विभाग के अधीक्षक अभियंता एसके बंसल ने आश्वासन दिया है कि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए विभाग द्वारा जो बातें निर्धारित की गई थी. उसमें किसानों की तरफ से कुछ खामियां पाई गई हैं. जिनकी जांच की जा रही है और कुछ की जांच की भी गई है. जिन किसानों के आवेदन नियम के अनुसार पाए जाएंगे. उन्हें जल्द ही बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमा राशि विभाग के पास 6 महीने से ज्यादा समय से जमा है. उन किसानों को जमा राशि पर विभाग की तरफ से ब्याज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आज से शुरू हुए JEE मेन्स के एग्जाम, परीक्षा को लेकर परेशान नजर आए छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.