ETV Bharat / city

चीन ने दिया धोखा, अब भुगतना होगा खामियाजा- बीजेपी सांसद

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:04 PM IST

रोहतक से बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़पा को लेकर कहा कि चीन ने भारत को धोखा दिया है, जिसका खामियाजा अब उसे भुगतना पड़ेगा.

bjp mp arvind sharma comment on china india conflict
bjp mp arvind sharma comment on china india conflict

रोहतक: चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले को लेकर जहां देश की जनता में गुस्सा है, वहीं राजनेता भी चीन को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं. रोहतक पहुंचे बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना का खामियाजा चीन को भुगतना पड़ेगा, चीन ने हमारे देश को धोखा दिया है.

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए चीन व भारत की सेना की आधिकारिक स्तर पर बातचीत चल रही थी, लेकिन ऐसे में चीन ने जिस तरह से हमारे सैनिकों पर हमला किया है, वो देश के साथ धोखा है. जिसके चलते हमारे सैनिक शहीद हो गए. इस धोखे को देश बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका खामियाजा चीन को भुगतना पड़ेगा. बता दें कि, 15 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर चीन और भारत की सेना में हिंसक झड़प हुई थी. इस हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गए और 35 से ज्यादा चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं.

बीजेपी सांसद का भारत-चीन विवाद पर बयान, देखें वीडियो.

10 रुपये में मिलेगा खाना

बुधवार को ही सांसद ने रोहतक की नई अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन की शुरुआत की. जिसमें बेहतर तरीके से तैयार खाने की प्लेट महज 10 रुपये में मिलेगी. उन्होंने कहा कि ये तो शुरुआत है और अगर ये सफल हो जाता है तो अन्य जगहों पर भी इसका संचालन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर जरूरतमंदों की मदद के लिए नई-नई योजनाएं चलाने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- चीन का बहिष्कार: रोहतक में व्यापारियों ने चीनी सामान की जलाई होली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.