ETV Bharat / city

Panipat Crime News: बीड़ी ना देने पर युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:09 PM IST

पानीपत में बीड़ी मांगने युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की मां ने हत्या की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने महिला समेत चार लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Panipat Crime News
Panipat Crime News

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में मामूली बात को लेकर युवक की हत्या कर दी (youth murder in panipat) गई. घटना पानीपत के पसीना कला गांव की है, जहां पर बीड़ी न देने पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक युवक के परिजनों ने एक महिला सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक संदीप की मां नरेशो देवी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह पानीपत के पसीना कला गांव की रहने वाली है. उनका परिवार मेहनत मजदूरी करके गुजारा करता है. मृतक की मां ने बताया कि उनका सबसे छोटा बेटा संदीप जिसकी उम्र 24 साल की है, वह कैथल में दिहाड़ी मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले ही वह पानीपत आया हुआ था. पानीपत अपने घर आकर वह राजमिस्त्री का काम करने लगा था.

24 सितबंर को मृतक संदीप का गांव के ही जयकुमार और दीपक से झगड़ा हो गया. मृतक की मां ने बताया कि जयकुमार और दीपक ने संदीप के साथ मारपीट की. घर आकर संदीप ने अपनी मां नरेशो देवी से सारी बात बताई. मृतक संदीप ने अपनी मां को बताया था कि आरोपियों ने उससे बीड़ी मांगी थी लेकिन उसने बीड़ी देने से मना कर दिया. इसके साथ ही मृतक संदीप ने आरोपियों से ये कह दिया कि इतने बड़े घर के होने के बाद भी बीड़ी मांगकर पीते हो. ये बात आरोपियों को नागंवार गुजरी और उन्होंने मृतक के साथ मारपीट कर (Youth murder for beedi in Panipat) दी.

मृतक संदीप की मां नरेशो देवी ने बताया कि 28 सितंबर को आरोपी जयकुंवार और उसकी मां दयावती उनके घर आए थे. तब संदीप घर पर अकेला था. आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. संदीप के जीजा ने आकर बीच बचाव किया. 28 की शाम को फिर से आरोपी ने संदीप के साथ मारपीट की. यही नहीं मृतक की मां ने बताया कि उनके बेटे संदीप को आरोपी उसके घर से अपने घर तक घसीटते हुए ले (Youth assaulted in Panipat) गए.

यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने संदीप की अपने घर पर भी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया. जहर पिलाने के बाद आरोपी उसे गली में छोड़कर भाग गए. संदीप की तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए. इसके बाद उसे करनाल कल्पना चावला अस्पताल रेफर कर दिया गया. रविवार को इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में महिला समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.