ETV Bharat / city

हरियाणा में दूध की थैली फटने के मामूली विवाद में हत्या

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 5:31 PM IST

बाइक सवार दो युवकों की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया की एक व्यक्ति को अपनी जान तक गंवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद युवक के हाथ से दूध की थैली छूट कर नीचे गिरने के बाद फट गई थी. जिसको लेकर दोनों युवकों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था.

Panipat Batra Colony murder
दूध की थैली फटने के मामूली विवाद में गई एक व्यक्ति की जान, जानिए क्या है पूरा मामला

पानीपत: आज कल लोगों में जरा भी सहन शक्ति नहीं बची है. आए दिन ऐसी खबरें सामने आती है जिसमें छोटी सी बात पर किसी की भी हत्या कर दी जाती है. ऐसा ही एक मामला पानीपत की बत्रा कॉलोनी (Panipat murder case) से सामने आया है जहां दो लोगों के बीच दूध की थैली फटने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की एक शख्स को अपनी जान गवांनी पड़ी. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर दूध लेकर जा रहे युवक की सामने से आ रहे दूसरे युवक से टक्कर हो गई. जिसमें पूरन नाम के युवक पास जो दूघ की थैली थी वो नीचे गिरकर फटगई.

इस बात को लेकर पूरन और अमरजीत नाम के युवक के बीच विवाद इतना बढ़ गया की दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे. हंगामा बढ़ता देख कॉलोनी में मौजूद लोग भी घरों से बाहर निकल आए जिसमें पूरन का जीजा भी शामिल था. पूरन के जीजा ने बीच बचाव किया तो अमरजीत ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस हमले में पूरन का जीजा महिपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन खून ज्यादा बहने से महिपाल की मौत हो गई.

दूध की थैली फटने के मामूली विवाद में गई एक व्यक्ति की जान, जानिए क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: हरियाणा में दुकानदार से दिनदहाड़े 4 लाख की लूट, CCTV में कैद वारदात

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमरजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का साला पूरन अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आया हुआ था और शाम को दूध लाते वक्त ये विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.

Last Updated :Aug 23, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.