ETV Bharat / city

Theft gang reveal in Panchkula: पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, आरोपियों के पास से 4 गाड़ियां की बरामद

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:55 AM IST

पंचकूला पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया (panchkula police arrested accused) है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चार गाड़ियां सहित एक मोटरसाईकिल बरामद की गई. पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.

Etv BhTheft gang reveal in Panchkula  arat
पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासाharat

पंचकूला : जिले से लगातार हो रही गाड़ियों की चोरी का खुलासा पंचकूला पुलिस ने कर (Theft gang reveal in Panchkula) लिया है. क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने गाड़ी चोरी करने वाले गैंग को हिरासत में ले लिया है. गैंग के पास से चार गाड़ियां सहित मोटरसाईकिल बरामद की है. क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने गैंग के चार सदस्यों से चार लक्जरी गाड़ियां और एक केटीएम बाईक बरामद की है. पंचकूला के डीसीपी सुरिंदर पाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पंचकूला से कुछ दिन पहले चार एसयूवी गाड़ियां चोरी हुई थी, जिनमें तीन स्कार्पियो और एक इनोवा गाड़ी थी. क्राईम ब्रांच सेक्टर-26 इन्चार्ज सिंघराज सिंह टीम ने कार्रवाई करते हुए चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर (panchkula police caught a vehicle gang) लिया है.

गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मनोज कुमार वासी बक्करवाला दिल्ली, प्रकाश चंद वासी गांव गडरा जिला बरमेर राजस्थान, अमित कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जोर और शिवनाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान वासी किनोनी मेरठ उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज के खिलाफ करीब 165 मामलें दर्ज हैं. डीसीपी पंचकूला ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार वासी बक्करवाला दिल्ली के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, अवैध वसूली, धोखाधड़ी, अवैध असलाह के तहत करीब 165 मामले दूसरे जिलों और राज्यों जैसे दिल्ली, गुरुग्राम, इन्दौर, लुधियाना, झज्जर और करनाल में दर्ज हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले चोरी के हैं.

इसके साथ ही आरोपी प्रकाश चंद, अमित कुमार और शिवनाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान के खिलाफ करीब 17 मामले चोरी के दर्ज हैं, जिनसे गुरुग्राम में करीब 17 गाड़ियों को बरामद किया जा चुका है. इसके अलावा ये जीरकपुर, ढकौली, मौहाली और पंचकूला में गाड़ियों की चोरी की वारदातों को अन्जाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा जिससे कि आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा किया जा (panchkula police arrested accused) सके. उन्होंने बताया कि आरोपी गाड़ियों के इन्जन व चैसिस नम्बर बदलकर फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे.

यह भी पढ़ें-करनाल पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिफ्तार, चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.