ETV Bharat / city

पलवल में बिना फायर एनओसी के चल रहे होटल, कार्रवाई की तैयारी में फायर विभाग

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 2:52 PM IST

हरियाणा के पलवल में मौजूद होटल नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. होटल बिना अग्नि सुरक्षा उपकरण के चल रहे हैं. इतना ही नहीं जिला में एक होटल को छोड़कर किसी ने भी फायर ब्रिगेड विभाग से एनओसी नहीं ली है

Fire NOC And Safety Equipment In Palwal
Fire NOC And Safety Equipment In Palwal

पलवल: हरियाणा के पलवल में मौजूद होटल नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले में होटल बिना अग्नि सुरक्षा उपकरण के चल रहे (Fire NOC And Safety Equipment In Palwal) हैं. इतना ही नहीं जिला में एक होटल को छोड़कर किसी ने भी फायर ब्रिगेड विभाग से एनओसी नहीं ली है. बिना एनओसी (नान ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) वर्षों से होटल चल रहे हैं.

हैरान करने वाली बात है कि प्रशासन ने भी कभी इस तरफ ध्यान नहीं दिया. ऐसे हालातों में जिला में किसी भी दिन भयावह हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. कई होटलों में आग बुझाने के लिए आग रोधी सिलेंडर रखने की जहमत तक संचालकों द्वारा नहीं उठाई जाती है. कुछ होटल संचालकों ने सिर्फ दिखावे के लिए आग रोधी छोटा सा सिलेंडर बांधा हुआ है. यही नहीं पलवल के होटलों में पार्किंग व्यवस्था भी नहीं (no parking system in Palwal hotels) है.

ये हाल एक दो होटलों का नहीं बल्कि ज्यादातर होटलों का है. पार्किंग नहीं होने की वजह से होटल आने वाले लोग बाहर ही सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्त्पन्न हो जाती है. कई होटल तो ऐसे हैं, जहां आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड की गाडी भी नहीं पहुंच सकती. कई होटलों में तो आने जाने के लिए मौजूद सीढ़ियां बेहद ही संकरी हैं. नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे इन होटलों पर प्रशासन द्वारा समय-समय पर जांच भी नहीं की जाती. लोगों के जीवन को खतरे में डालकर चल रहे इन होटलों पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन आंखें मूंदे हुए है.

ये भी पढ़ें- पलवल में नकली मोबिल ऑयल बेचने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

वहीं इस बारे में पलवल फायर विभाग (Palwal Fire Department) के अधिकारी लेखराम का कहना है कि शहर में दो - तीन होटल को छोड़कर किसी ने भी फायर विभाग से एनओसी नहीं लिया है. एनओसी नहीं लेने वाले होटलों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. ऐसे होटल संचालको को पहले नोटिस दिए जाएंगे। अगर उसके बावजूद भी वो एनओसी नहीं लेते है तो होटल को सील की कार्रवाई भी विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Oct 9, 2022, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.