ETV Bharat / city

गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शाहाबाद में निकाला गया नगर कीर्तन

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 11:19 PM IST

सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शाहाबाद में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन में पंज प्यारों की अगुआई में निकली सुंदर फूलों से सजी पालकी आकर्षण का केंद्र रही.

prakash parv nagar kirtan shahabad
prakash parv nagar kirtan shahabad

कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में निकाला गया ये नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब नानक दरबार से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस गुरुद्वारा साहिब में आकर समाप्त हुआ. नगर कीर्तन में संगत ने गुरबाणी का जाप किया और जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाते हुए माहौल भक्तिमय कर दिया.

वहीं नगर कीर्तन का कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया. नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए समाजसेवी गुलशन क्वात्रा ने बताया कि आज देश ही नहीं पूरे विश्व में श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम से माया जा रहा है.

गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शाहाबाद में निकाला गया नगर कीर्तन.

उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान को हम सभी को याद रखना चाहिए जिन्होंने अपने पूरे परिवार को देश और धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान करवा दिया. हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. अगर गुरुओं ने अधर्म और अन्याय के खिलाफ शहादत न दी होती तो शायद हम मौजूद न होते.

ये भी पढ़ेंः 'सेलिब्रेशन हब' में नए साल के जश्न पर सुरक्षा अलर्ट, दुर्गा शक्ति टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात

Intro:जो बोले सो निहाल से गूंजा शाहबाद नगर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर निकाला गया विशाल नगर कीर्तन।Body:वीओ:-
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शाहाबाद में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में पंज प्यारों की अगुआई में निकली सुंदर फूलों से सजी पालकी आकर्षण का केंद्र रही।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब नानक दरबार से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ वापिस गुरुद्वारा साहिब में आकर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में संगत ने गुरूबाणी का जाप किया और जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाते हुए माहौल भक्तिमय कर दिया। वहीं नगर कीर्तन का कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओ ने जगह जगह स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया।
Conclusion:नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए समाजसेवी गुलशन क्वात्रा ने बताया कि आज देश ही नही पूरे विश्व मे श्री गुरू गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम से माया जा रहा है।उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बलिदान को हम सभी को याद रखना चाहिए। जिन्होंने अपने पूरे परिवार को देश और धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान करवा दिया। हमे उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। अगर गुरुओं ने अधर्म और अन्याय के ख़िलाफ़ शहादत न दी होती तो शायद हम मौजूद न होते।

बाईट:-गुलशन क्वात्रा,समाजसेवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.