ETV Bharat / city

किसानों पर दर्ज मामलों को लेकर शाहाबाद में भाकियू ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:49 AM IST

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य किसानों पर दर्ज हुए मामलों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शाहाबाद में प्रदर्शन किया.

bhartiya kisan union protested in shahbaad
bhartiya kisan union protested in shahbaad

कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई नेताओं का पुतला फूंका.

इस दौरान किसान नेता राकेश बैंस ने कहा कि नारायणगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ट्रैक्टर रैली में हुई किसान की मौत पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य पर कई झूठे मामले दर्ज किए गए हैं जिसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आगामी 25 अक्टूबर को दशहरे के दिन प्रदेश के हर जिले में रावण का पुतला न फूंक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जाएगा. इसके अलावा 29 अक्टूबर को किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमों को लेकर अंबाला की मोहड़ा अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. वहीं पांच नवंबर को कृषि कानूनों को लेकर फिर से हरियाणा जाम किया जाएगा.

किसानों पर दर्ज मामलों को लेकर शाहाबाद में भाकियू ने किया प्रदर्शन

क्या है मामला?

केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के समर्थन में बुधवार 14 अक्टूबर को बीजेपी के अम्बाला से सांसद रतन लाल कटारिया व कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ से शहजादपुर तक ट्रैक्टर यात्रा निकाली थी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर शामिल हुए.

इस यात्रा का नारायणगढ़ के मिलन पैलेस के सामने भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के सदस्यों द्वारा काले झण्डे दिखाकर विरोध किया गया. विरोध करने वालों में भाकियू चढूनी गुट के जिला प्रधान मलकीत सिंह सैकड़ों किसानों सहित मौजूद रहे. भाकियू के सदस्यों ने लगभग 2 घंटे तक ट्रैक्टर यात्रा को रोके रखा. इस दौरान सांसद नायब सिंह सैनी के ट्रैक्टर के साथ वाले ट्रैक्टर पर सवार खंड नारायणगढ़ के गांव बड़ा गढ़ निवासी 68 वर्षीय किसान भरत सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिन्हें किसानों द्वारा ट्रैक्टर से उतारकर नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ पहुंचाया गया. जहां किसान भरत सिंह की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- झज्जर में बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वीडियो

इस मामले में मृतक किसान के बेटे ने भारतीय किसान यूनियन पर आरोप लगाया था कि उनके पिता दिल के मरीज थे. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो वो लोग उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने रास्ता रोके रखा. जिससे काफी देर हो गई और उनके पिता की मौत हो गई. इसी मामले को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.