ETV Bharat / city

करनाल में उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्रों पर किया औचक निरीक्षण

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 10:50 AM IST

बल्ला गांव के परीक्षा केन्द्र पर एक अध्यापक को प्रश्न पत्र की मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश करने का एक मामला उपायुक्त के संज्ञान में आया, जबकि सरकार व बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्र पर किसी भी अध्यापक को मोबाइल फोन साथ रखने की इजाजत नहीं है.

Surprise inspection at examination centers
परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करनाल

करनाल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परिक्षाओं को नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को जिला के गांव पाढा, बाल रांगड़ान, बल्ला व सालवन में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान बल्ला गांव के परीक्षा केन्द्र पर एक अध्यापक को प्रश्न पत्र की मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश करने का एक मामला उपायुक्त के संज्ञान में आया, जबकि सरकार व बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्र पर किसी भी अध्यापक को मोबाइल फोन साथ रखने की इजाजत नहीं है.

उपायुक्त के आदेश पर दोषी अध्यापक तेजबीर को बल्ला चौकी के हवाले कर दिया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बतौर उपायुक्त अध्यापक को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के लिए सरकार को भी लिख दिया गया है.

करनाल में उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्रों पर किया औचक निरीक्षण.

नहीं मिला नकल का एक भी केस

खास बात ये रही कि किसी भी सेंटर पर नकल का कोई केस नहीं मिला, न ही बाहर से पर्ची फैंकने वाले दिखाई दिए. हालांकि उपायुक्त के उड़नदस्ते को देख परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी दे रहे अध्यापक, सुपरवाइजर व केन्द्र अधीक्षक एक बार तो हैरान हुए, लेकिन शांतिपूर्ण चल रही परीक्षाओं के होते उनमें आत्मविश्वास बना रहा.

मंगलवार को सभी परीक्षा केन्द्रों पर दसवीं का गणित का पेपर था. उपायुक्त ने प्रत्येक सेंटर पर एक-एक कमरे में जाकर स्वयं नकल को चैक किया, परिक्षार्थी के नीचे बिछे टाट को उठाया, प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं को पलटकर और हिलाकर देखा, परीक्षार्थियों के जेबों की भी तलाशी ली गई. परीक्षा केन्द्रों की खिड़कियां, दरवाजे और रोशनदान तक चैक किए और उनके साथ लगती बाउंडरी वाल के अंदर और बाहर अच्छी तरह झांक कर देखा गया.

उपायुक्त ने सभी केन्द्रों पर तैनात अधीक्षकों से परीक्षार्थियों की संख्या, उपस्थिति व विषय बारे जानकारी ली. यह भी पूछा कि किसी तरह का व्यवधान तो नहीं हो रहा. केन्द्र अधीक्षकों ने बताया कि सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है और नकल को लेकर किसी भी परीक्षार्थी का यूएमसी नहीं बना है.

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी ने उपायुक्त को बताया कि जिन गांवो की चैकिंग की गई है, ये नकल जैसे मामलों को लेकर पहले कभी संवेदनशील की सूची में थे, लेकिन अब ऐसा नहीं दिखाई दे रहा. चैकिंग के बाद उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर नकल न हो, यह अच्छी बात है. लेकिन जब तक परीक्षाएं रहेंगी, कोई भी कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति नकल करवाने जैसे अनूचित तरीके में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सामने आया कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.