ETV Bharat / city

करनाल: घोटालों की जांच को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:56 PM IST

कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदेश भर में बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस शराब और रजिस्ट्री घोटालों की जांच हाई कोर्ट जज की मॉनिटरिंग में करवाने की मांग कर रही है.

congress protest in karnal
congress protest in karnal

करनाल: शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. करनाल में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

करनाल में बरसात के बावजूद कार्यकर्ता पहुंचे और शराब घोटाले, रजिस्ट्री घोटाले और चावल घोटाले को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एडीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि शराब गड़बड़ी की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवानी चाहिए. वहीं इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हुआ. प्रदर्शनकारी एक दूसरे ने सट कर खड़े हुए थे और कई लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखा था.

घोटालों की जांच को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, देखें वीडियो

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश सरकार को शराब और रजिस्ट्री घोटाले पर जमकर घेर रही है. नूंह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान घोटालों की जांच के लिए दो प्रमुख मांगें रखी. पहली सत्ता के दुरुपयोग से चलाया घोटालों का खेल बंद किया जाए. दूसरी, शराब और अन्य घोटालों की जांच हाई कोर्ट जज की मॉनिटरिंग में हो.

शराब और रजिस्ट्री घोटाले पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला भी इन घोटालों की जांच की मांग कर चुके हैं. वो भी रजिस्ट्री घोटाले को अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए इसकी जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह में कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.