हिसार: जिले में अग्रवाल समाज द्वारा भव्य रूप से महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई. जिसमें हवन पूजन भजन कीर्तन माला अर्पित का कार्यक्रम किया गया. अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद को बढ़ावा देते हुए हर गरीब व्यक्ति को ऊंचा उठाने का काम किया है.
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हर गरीब व्यक्ति जो महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में आता था. उसे हर घर से एक ईंट, एक मुद्रा देने की प्रथा लागू की. जिससे सदियों तक याद किया जाएगा. आज पूरे देश का अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श पर चलकर देश के कोने-कोने में मेडिकल, कॉलेज, हॉस्पिटल, स्कूल, मंदिर, गौशाला व धर्मशालाएं आदि संस्था बनाकर राष्ट्रीय जनता की सेवा में लगा हुआ है.
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में अग्रोहा धाम के साथ-साथ यूपी, अयोध्या, मुंबई व दिल्ली आदि राज्यों में 125 करोड़ रुपए की लागत से अग्रवाल भवन में विकास कार्य कराए जाएंगे. इसी प्रकार पूरे देश में करोड़ों रुपए की लागत से जगह-जगह भवन बनाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हिसार का अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी और अग्रसेन चौक को भव्य रूप से जल्द ही तैयार करके चौक का सौंदर्यकरण किया जाएगा. इसके साथ साथ देश व प्रदेश में अनेकों नई योजनाएं लागू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सिरसा: किसानों ने दी 25 नवंबर को दिल्ली घेराव की चेतावनी