ETV Bharat / city

आदमपुर में 50 साल मर्दों का राज देखा, इस बार विरांगना को दें मौका: सीएम योगी

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 4:41 PM IST

सीएम योगी अपने तूफानी प्रचार के लिए आदमपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां वो बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट के लिए भारी जनसमर्थन की अपील करते हुए कहा किआप लोगों ने 50 साल मर्दों को देखा इस बार विरांगना को भी मौका देकर देखें.

आदमपुर में 50 साल मर्दों का राज देखा, इस बार विरांगना को दें मौका: सीएम योगी

हिसार: जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां स्टार प्रचारकों को चुनाव के मैदान में उतार रही है. इसी कड़ी में धर्म और हिंदुत्व के सबसे बड़े ब्रांड बनकर उभरे योगी आदित्यनाथ ने आज आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में भजनलाल के गढ़ को ढहाने की कोशिश की. इस दौरान उन्होनें कहा कि जब यूपी से मेरे हेलीकॉप्‍टर ने सिरसा लैंड किया तो पता चला कि पाक पर हुई एयर स्‍ट्राइक में सुखाई विमान ने हरियाणा के सिरसा में एयरफोर्स के एयरबेस से उड़ान भरी थी. ऐसे में पाक को सबक सिखाने में हरियाणा की धरती विशेष रूप से काम आई.

सीएम योगी ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में भरी हुंकार

50 साल मर्दों को देखा इस बार विरांगना को दें मौका
इस दौरान सीएम योगी ने आदमपुर की जनता को महिला की ताकत से रूबरू कराते हुए कहा कि आप लोगों ने 50 साल मर्दों को देखा इस बार विरांगना को भी मौका देकर देखें. साथ ही साथ योगी ने बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट को आदमपुर की भांजी बताते हुए कहा कि भांजी का हक भी ननिहाल में होता है बीजेपी प्रत्‍याशी सोनाली को तो बिना मांगे ही वोट मिलने चाहिए. उन्‍होंने कहा सोनाली फोगाट को आदमपुर में जीता दो और सीएम मनोहर लाल को सीएम बना दो तो आदमपुर में सिंचाई और पेयजल की समस्‍या को खत्‍म करवाना मेरा काम है.

'धारा 370 हटने पर राहुल को हुआ सबसे ज्यादा दर्द'
योगी आदित्यनाथ ने धारा 370 को लेकर भी विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहाकि 1952 में संविधान में धारा 370 जोड़ी गई थी. उस वक्त डॉ. भीम राव अंबेडकर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था. 70 साल में इस धारा को हटाने की हिम्मत कोई नहीं कर पाया. जब धारा 370 हटी तो सबसे ज्यादा तकलीफ पाकिस्तान और कांग्रेस के राहुल गांधी को हुई.

14 अक्टूबर चुनावी रण में उतरेगा बीजेपी का सबसे बड़ा महारथी
वहीं हरियाणा का चुनावी रण फतह करने के लिए बीजेपी के सबसे महारथी पीएम नरेंद्र मोदी भी लोगों को साधने की कोशिश करेंगे. रैलियां ऐसे तय की गई हैं, जिनके जरिए पूरे हरियाणा को कवर किया जाएगा. 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, 15 को कुरुक्षेत्र व दादरी, 18 अक्टूबर को हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी रैलियां करेंगे.

21 अक्तूबर को हरियाणा में होगा मतदान
आपको बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 24अक्तूबर को आएगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. प्रचार के लिए हरियाणा में कई स्टार प्रचारक भी मोर्चा संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आज जारी होगा जेजेपी और इनेलो का घोषणा पत्र, इन मुद्दों पर होगा फोकस

Intro:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडी आदमपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट के लिए वोट की अपील करने पहुंचे। उनके साथ यूपी के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी, प्रत्याशी सोनाली फोगाट, कांग्रेस पार्टी से हाल ही में बीजेपी में आए संपत सिंह, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स मौजूद रहे।


आदित्यनाथ ने मंच से केंद्र और हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ की। धारा 370 और आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्यवाही को लेकर योगी आदित्य ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की। केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि चाहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ या फिर किसानों के लिए सरकार की तरफ से चलाई गई योजनाएं हो लोगों के हित में सरकार ने अच्छा काम किया है। योगी ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का भी जिक्र करते हुए जमकर तारीफ की है।

अपने संबोधन में योगी ने कहा कि मनोहर लाल की सरकार हरियाणा के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है जिसने किसानों का कर्ज माफ किया साथ ही भावांतर भरपाई जैसी योजनाएं चलाकर किसानों को किसी भी हानि से बचाया है। सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रुके हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को मनोहर ने आगे बढ़ाया है। मेडिकल कॉलेज हो, फोरलेन हाईवे हो या फिर स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ-साथ नए रिसर्च सेंटर स्थापित करने के काम हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किए हैं। हरियाणा में लगी नौकरियों को लेकर योगी ने कहा कि पारदर्शिता के तहत मनोहर लाल की सरकार ने हरियाणा में 72000 युवाओं को नौकरी दी है। पहले की सरकारों में खर्ची और पर्ची चलती थी लेकिन मनोहर सरकार में योग्य बच्चों को रोजगार मिला है।

मंच से बोलते हुए योगी ने कहा कि हिसार के आसपास के क्षेत्रों में पेयजल और सिंचाई के पानी की दिक्कत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल जीवन मिशन के तहत आने वाले 5 साल में हर घर तक नल से पानी पहुंचेगा और हर खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। योगी ने कहा कि आदमपुर को इस योजना का लाभ लेना है तो उसके लिए सोनाली फोगाट को जिताना जरूरी है। ताकि वह विधानसभा में जाकर क्षेत्र की आवाज उठा सकें और योजना का लाभ आदमपुर के लोगों को दिलवा सके। सोनाली फोगाट के समर्थन में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोनाली आदमपुर की भांजी है और बिना मांगे ही सोनाली को वोट देने चाहिए। अपनी कला के माध्यम से हरियाणा को पहचान दिलाने दिलाने वाली सोनाली फोगाट को अगर आदमपुर से जीत मिलती है तो वह राजनीति में भी आदमपुर की जनता की सेवा करेंगीं।




Body:कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया हो जनता के पैसे डकारे हो और वह यह समझते हैं कि जनता मजबूरी में उनको ही वह डालेगी ऐसे लोगों के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं है। योगी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दो लोगों को दिक्कत हुई थी जिनमें से एक पाकिस्तान और दूसरा राहुल गांधी था। कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि आदमपुर के हकों की आवाज उठाने के लिए बीजेपी प्रत्याशी का जीतना जरूरी है क्योंकि अगर सोनाली फोगाट नहीं जीतेगी तो आदमपुर की आवाज विधानसभा में उठाने वाला कोई नहीं होगा। क्योंकि जो अब तक यहां से जीत हासिल करते आए हैं वह तो लंदन में मिलेंगे। योगी ने हरियाणा के बारे में बोलते हुए कहा कि यह धरती किसानों और जवानों के लिए जानी जाती है। पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के लिए सिरसा के एयर बेस से विमानों ने उड़ान भरी थी हरियाणा के लिए इससे ज्यादा सौभाग्य की बात क्या हो सकती है।


Conclusion:
Last Updated : Oct 12, 2019, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.