ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट की वो कार जिससे आखिरी बार घर से निकली थीं, गुडगांव की इस सोसायटी में खड़ी है

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 11:13 PM IST

गुड़गांव ग्रीन्स की पार्किंग में खड़ी है सोनाली फोगाट की वो गाड़ी जिससे वो आखिरी बार घर से निकली थीं. गोवा जाने से पहले सोसाइटी में यह सफारी गाड़ी खड़ी करके वो सुधीर सांगवान के साथ टैक्सी से एयरपोर्ट गई थीं. सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान गाड़ी के अंदर बेसबॉल के बल्ले, चादर-तकिया एवं कई सामान नजर आए छोड़ गये थे.

गुरुग्राम में सोनाली फोगाट की कार
गुरुग्राम में सोनाली फोगाट की कार

गुरुग्राम: गुरुग्राम की सेक्टर 102 स्तिथ गुड़गांव ग्रीन सोसाइटी की पार्किंग में सोनाली फोगाट की कार खड़ी मिली. गुड़गांव ग्रीन्स वही सोसायटी है जहां सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान ने किराए पर फ्लैट लिया था. गोवा जाने से पहले दोनों यहां पहुंचे थे और यहां गाड़ी खड़ी करके कैब से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे. फिलहाल गाड़ी में चादर, तकिए और कई सामान पड़े हुए हैं. जिस तरह से सोनाली हत्याकांड की जांच की जा रही है, उससे लग रहा है कि किसी भी वक्त गोवा पुलिस हरियाणा जांच के लिए पहुंच सकती है.

गुड़गांव ग्रीन्स में स्थित सोनाली फोगाट के फ्लैट भी पहुंच सकती है. सूत्रों की मानें तो सोनाली फोगाट के फ्लैट के बाहर से नेम प्लेट भी किसी ने हटा दिया है. बहरहाल देखना होगा की गोवा पुलिस की जांच क्या गुरुग्राम में स्थित सोनाली फोगाट के इस फ्लैट पर भी पहुंचती है. और अगर पहुचती ही है तो पुलिस के हाथ इस फ्लैट से क्या अहम सुराग लगते हैं.

सोनाली फोगाट की वो कार जिससे आखिरी बार घर से निकली थीं, गुडगांव की इस सोसायटी में खड़ी है

सेक्टर 102 स्थित गुड़गांव ग्रीन्स सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 को सुधीर सांगवान और सोनाली फोगाट ने किराए (Sonali Phogat Gurugram Flat) पर लिया था. जी हां इस बात की पुष्टि सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संदीप फोगाट ने की है. संदीप फोगाट ने बताया है कि 1 जून 2022 को सुधीर सांगवान ने ही इस फ्लैट को 22 हजार रुपये प्रति महीने किराए पर लिया था. इस फ्लैट में सुधीर सांगवान के साथ सोनाली फोगाट भी रहती थी.

दरअसल संदीप फोगाट वो शख्स हैं जिन्होंने सुधीर सांगवान और सोनाली फोगाट को यह फ्लैट रेंट पर दिलाया था. संदीप की मानें तो जब सुधीर सांगवान यह फ्लैट देखने आया था तो उसके साथ सोनाली फोगाट, सोनाली फोगाट की बेटी और पीएसओ भी सोसाइटी में आए थे. सभी ने फ्लैट फाइनल करने के बाद किराए पर लिया था. संदीप फोगट की मानें तो बीते 3 महीनों में सोनाली फोगाट 3 से 4 बार इस फ्लैट में आ चुकी हैं. अधिकतर सुधीर सांगवान ही उस फ्लैट पर रहा करता था. 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली के ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया गया था. इस मामले में पुलिस लगाता छानबीन कर रही है. जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस हरियाणा भी आयेगी.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट मर्डर केस, जांच करने गोवा पुलिस कल जायेगी हरियाणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.