केजरीवाल हरियाणा का दुश्मन नंबर एक- अजय यादव

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 11:05 PM IST

SYL Canal dispute
केजरीवाल हरियाणा का दुश्मन नम्बर एक ()

ओबीसी सेल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हरियाणा का दुश्मन नम्बर एक है. आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता को एसवाईएल का पानी (SYL Canal dispute) अभी तक मुहैया नहीं करा पाई है.

गुरुग्राम: कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने आप और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अजय यादव ने दिल्ली सरकार पर तंज (Captain Ajay Yadav comment on AAP) कसते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के सबसे बडे़ दुश्मन हैं. अगर पंजाब में सरकार होने के बाद भी केजरीवाल हरियाणा को एसवाईएल का पानी मुहैया नहीं करा पाये हैं तो उन्हें हरियाणा के लोगों से वोट मांगने का भी कोई हक नहीं है. बता दें कि हरियाणा और पंजाब के बीच सतलुज यमुना लिंक नहर विवाद (Sutlej Yamuna Link Canal dispute) सुर्खियों में है.

भाजपा ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते है, जिसमे उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आरक्षण का विरोध करती है. जबकि भाजपा आरक्षण को खत्म करने पर तुली हुई हैं. इसका जीत-जगत प्रमाण जातीय जनगणना नहीं कराना है. अगर ऐसा नहीं है तो भाजपा 2021 में होने वाली जनगणना को कराए. इसके अलावा पंचायती राज में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करे.

केजरीवाल हरियाणा का दुश्मन नम्बर एक
भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारी जन समर्थन मिल रहा है. जिसके चलते भाजपा और आम आदमी पार्टी बौखला गई है. आम आदमी पार्टी अपना वर्चस्व स्थापित करने में जुटी हुई है, जबकि एसवाईएल के मुद्दे पर कोई बात ही नहीं करना चाहती. अगर हरियाणा के लोगों की वास्तव में चिंता है तो एसवाईएल का पानी लेकर दिखाए. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो हरियाणा के लोगों को बरगलाना छोड़ दें. भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में भी इंतजार किया जा रहा है. लोग कांग्रेस के विचारों से अवगत होना चाह रही है. यात्रा मेवात के फिरोजपुर झिरका पहुंचेगी, जहां उसका भव्य स्वागत किया जाएगा. भाजपा और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने के दौरान कैप्टन अजय यादव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टी शर्ट और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट का जिक्र करना भी नहीं भूले.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.