ETV Bharat / city

माहिरा होम्स का लाइसेंस रद्द: पूरी जीवन पूंजी लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा निवेशकों को घर, किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:19 AM IST

जिला गुरुग्राम के सेक्टर 68 में माहिरा होम्स के निवेशकों द्वारा हुडा ऑफिस (HUDA office gurugram) में जाकर माहिरा बिल्डर और डीटीसीपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Mahira Homes investors protest) गया. साथ ही बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. दरअसल विभाग द्वारा 4 साल बाद माहिरा होम्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. जिससे 4 साल पहले माहिरा होम्स में अपना सपनों का आशियाना बुक कराने वाले करीबन 1500 परिवारों का सपना टूट गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Mahira Homes investors protest
माहिरा होम्स निवेशकों का प्रदर्शन

गुरुग्राम: सेक्टर 68 में माहिरा होम्स के निवेशकों (Mahira Homes investors) ने बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित हुडा ऑफिस (HUDA office gurugram) में जाकर माहिरा बिल्डर और डीटीसीपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Mahira Homes investors protest) किया. निवेशकों द्वारा हुडा ऑफिस के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए बिल्डर विरोधी नारे भी लगाए गए और सरकार से गुहार भी लगाई गई कि बिल्डरों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

निवेशकों का आरोप है कि 4 साल पहले माहिरा होम्स में उन्होंने अपना सपनों का आशियाना बुक कराया था. जिसका 100 प्रतिशत भुगतान भी उनके द्वारा बिल्डर को कर दिया गया है, लेकिन माहिरा बिल्डर का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया (License of Mahira Homes canceled) है. जिन दस्तावेजों के आधार पर बिल्डर ने लाइसेंस लिया था वह डॉक्यूमेंट फर्जी थे, लेकिन विभाग को 4 साल बाद यह तमाम चीजें याद आ रही है. जब करीबन 1500 परिवारों ने माहिरा होम्स में अपनी जमा पूंजी इन्वेस्ट की.

पूरी जीवन पूंजी लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा निवेशकों को घर, किया प्रदर्शन

ऐसे में माहिरा बिल्डर का लाइसेंस कैंसिल होने के बाद निवेशकों के ऊपर दोहरी मार पड़ रही है.उन्हें एक तरफ बैंक की किस्त देनी पड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ घर का रेंट भी देना पड़ रहा है. निवेशकों का कहना है कि अब वह अपना ऑफिस छोड़कर अधिकारियों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर है, बावजूद उसके भी ना तो उनको उनकी जमा पूंजी वापस मिल रही है न ही उनको सपनों का आशियाना. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते उनको उनका घर नहीं मिलता है तो आने वाले समय में वह अपने बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर बिल्डर और डीटीसीपी विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.