ETV Bharat / city

विकास कार्यों में गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता: मनोहर लाल

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 6:00 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल (Manohar Lal Khattar meeting in Gurugram) में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उनके सामने 19 शिकायतें व समस्याएं रखी गई थी. जिनमें से सभी पक्षकारों को सुनने के बाद उन्होंने 16 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने आज केन्द्र सरकार में ग्रुप-डी की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी से पैसे ऐंठने के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर रहे तत्कालीन एसएचओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने इस मामले में पुलिस को गलत राय देने के लिए डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पर भी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए. पुलिस आयुक्त कार्यालय के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने भ्रष्टाचार के मामले को रुपयों के लेन देन का दीवानी मामला बताया था.

दरअसल मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल (Manohar Lal Khattar meeting in Gurugram) में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस बैठक में उनके सामने 19 शिकायतें व समस्याएं रखी गई थी. जिनमें से सभी पक्षकारों को सुनने के बाद उन्होंने 16 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया. वहीं बैठक में ही केन्द्र सरकार में ग्रुप डी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य में ऐसी व्यवस्था कायम की है जिसमें कोई भी व्यक्ति पैसे देकर नौकरी नहीं प्राप्त कर सकता.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल.

लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है. इस मामले में आरोपित व्यक्ति की पहले भी धोखाधड़ी की हिस्ट्री है. इसलिए उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं, सेक्टर में वाहनों की पार्किंग उपयुक्त स्थानों पर नहीं किए जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम 'मार्किंग फॉर पार्किंग‘ की नई पहल चलाएगा. जिसके तहत वाहनों के लिए पार्किंग की जगह निर्धारित की जाएगी और उसके अलावा अन्यत्र स्थान पर वाहन खड़े मिले तो जुर्माना होगा. नगर निगम गुरुग्राम ने वाहनों की पार्किंग के लिए 15 हजार बॉक्स (मार्किंग) बनाने के लिए स्थानों की पहचान भी कर ली है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी बना दी है. यह अथॉरिटी विकास कार्यों की गुणवत्ता नियमित रूप से चैक करेगी. पब्लिक को भी एक पोर्टल पर शिकायत भेजने का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसमें पब्लिक का कोई भी व्यक्ति विकास कार्य की गुणवत्ता को लेकर भ्रष्टाचार के बारे मे भी शिकायत भेज सकेगा. उसके बाद उस शिकायत की जांच मंडल स्तर पर गठित विजिलेंस की टीम करेगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6 मंडलों पर विजिलेंस ब्यूरो की ईकाई गठित की गई हैं.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट मर्डर केस: खाप का सरकार को 23 सितंबर तक अल्टीमेट, 15 सदस्यीय टीम गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.